CM Nitish Kumar सदन में भड़के महिला विधायक पर:
CM Nitish Kumar News: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. इसी सिलसिले में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जातीय जनगणना और विशेष दर्जे की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं इसी बीच CM Nitish Kumar विपक्ष के नेता पर भड़क गए।
CM Nitish Kumar ने राजद विधायक मसौढ़ी रेखा देवी को डांटते हुए कहा कि वह महिला हैं और समझती नहीं हैं. ये लोग महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देते. अरे तुम तो औरत हो, कुछ नहीं जानती… आज तुम औरत की तरह बात कर रही हो. राजद काल में किसी भी महिला को बोलने की इजाजत नहीं थी. कभी-कभी ये लोग (आरजेडी) किसी महिला को बढ़ावा देते हैं. 2005 के बाद हमने महिलाओं की संख्या बढ़ाई। आज बोल रही हो फालतू। इसलिए कह रहे हैं सुनो… अरे क्या हुआ हम जो कह रहे है उसको सुनो, क्या हुआ सुनोगे नहीं? हम तो सुनाएंगे।
इस दौरान CM Nitish Kumar ने अन्य विपक्षी विधायकों को भी डांट लगाई और कहा कि हमने बिहार में जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की है. बैठक में सभी दलों के नेता भी शामिल हुए. बिहार ने जाति जनगणना जारी की, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया. हमने केंद्र को भी पत्र लिखकर बिहार की जाति जनगणना को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की है।
CM Nitish Kumar की टिप्पणी पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सांसदों को फटकार लगाई. इसके अतिरिक्त सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.