Tag: बिहार सरकार

  • CM Shri Nitish Kumar: स्व0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    CM Shri Nitish Kumar: स्व0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई

    CM Shri Nitish Kumar

    CM Shri Nitish Kumar ने स्व0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर राजेन्द्र नगर, रोड नम्बर-3 स्थित पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में स्व0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

    इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष डॉ0 दिलीप कुमार जायसवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री महेष्वर हजारी, गन्ना उद्योग मंत्री श्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक श्री अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व0 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

    इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया।

    source: http://bihar.gov.in

  • CM Shri Nitish Kumar ने जहानाबाद जिले में कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

    CM Shri Nitish Kumar ने जहानाबाद जिले में कई योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

    CM Shri Nitish Kumar : पटना-गया-डोभी (एन0एच0 83) मार्ग पर अवस्थित जहानाबाद में निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 का किया निरीक्षण, तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का दिया निर्देश

    CM Shri Nitish Kumar ने आज जहानाबाद जिले में रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर विभिन्न विभागों के अंतर्गत 57 करोड़ 14 लाख 59 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन तथा 65 करोड़ 62 लाख 4 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया।

    मुख्यमंत्री ने पटना से जहानाबाद जाने के क्रम में सरिस्ताबाद गांव के पास एन0एच0-30 और नाथूपुर गांव के पास एन0एच0-83 को जोड़नेवाले निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी लिंक पथ का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने पटना-गया-डोभी (एन0एच0 83) मार्ग पर अवस्थित जहानाबाद में निर्माणाधीन आर0ओ0बी0 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कनौदी गांव के पास एन0एच0 83 पर ही आयोजित समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने पटना-गया-डोभी पथ  (एन0एच083) के निर्माण कार्य के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बचे हुए काम को तेजी से पूर्ण करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जब यह मार्ग बन जाएगा तो पटना से डोभी की दूरी 2 घंटे में तय की जा सकेगी। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना-गया-डोभी मार्ग के बचे हुए कार्य को 2 महीने के अंदर पूर्ण करें। इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से पटना से डोभी तक पहुचने में लोगों के समय की बचत होगी और आवागमन भी सुलभ हो जाएगा। साथ ही लोगों को झारखंड पहुचने में भी समय की बचत होगी।

    इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जहानाबाद के कल्पा ग्राम में नवनिर्मित कल्पा पंचायत सरकार भवन का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। पंचायत सरकार भवन परिसर में ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से विभिन्न विभागों की कई योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर गृह विभाग के अंतर्गत 4.70 करोड़ रुपये की लागत से जहानाबाद जिला में नवनिर्मित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन किया तथा 15.55 करोड़ रुपये की लागत से जहानाबाद जिला में 150 महिला सिपाही बैरक, अभियोजन भवन, प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय भवन सहित कुल 11 पुलिस भवनों का भी शिलान्यास किया।

    कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत लाभुकों को चेक, उज्ज्वल दृष्टि योजना अंतर्गत वृद्ध जनों को चश्मा भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने लाभुकों को आयुष्मान भारत कार्ड, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत विद्यार्थियों को कुल 5 लाख 21 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, भूमि संरक्षण अंतर्गत जल छाजन विकास योजना के तहत 50 लाभुक किसानों को 25 लाख का सांकेतिक चेक तथा 5573 जीविका स्वयं सहायता समूहों को 45 करोड़ 26 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कल्पा ग्राम स्थित तालाब के जीर्णाेद्धार कार्य तथा पेवर ब्लॉक पथ का भी निरीक्षण किया और तालाब किनारे बेहतर ढंग से वृक्षारोपण कराने तथा सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियो को निर्देश दिए।

    इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री सह जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद श्री रवींद्र प्रसाद सिंह, विधायक श्री सुदय यादव, विधायक श्री रामबली सिंह यादव, पूर्व सांसद श्री चंदेष्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अभिराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप पुदुकल कट्टी, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, जहानाबाद की जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डे, जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद प्रताप सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • CM Shri Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्कता के संबंध में लिखा पत्र

    CM Shri Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्कता के संबंध में लिखा पत्र

    CM Shri Nitish Kumar: अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु लिखा पत्र

    CM Shri Nitish Kumar ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम हेतु सड़क एवं रेल सम्पर्कता के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से यह अनुरोध किया है कि भारत सरकार द्वारा बनाये जा रहे अयोध्या से सीतामढ़ी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित मंत्रालय को निदेश दें ताकि अयोध्या से पुनौरा धाम आवागमन में श्रद्धालुओं को सुविधा हो। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी से यह भी आग्रह किया है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को निदेश दें। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी।

    पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि सर्वप्रथम मैं आपको अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण एवं पवित्र नगरी अयोध्या के विकास हेतु किये गये कार्यों के लिये बधाई देता हूं। मुझे आपको यह बताते हुये अत्यंत खुषी हो रही है कि बिहार राज्य के अन्तर्गत सीतामढ़ी जिले में अवस्थित पुनौरा धाम माता सीता की जन्मस्थली के रूप में विख्यात है। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या की तरह ही माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम का भी वृहद धार्मिक महत्व है। बिहार सरकार द्वारा यहां पर 50 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पुनौरा धाम अन्तर्गत मां सीता के मंदिर परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है।

    मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह संतोष का विषय है कि भारत सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढी जिले तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग के बन जाने से श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ ही मां सीता के जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस मार्ग को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित मंत्रालय को आवष्यक निदेष देने की कृपा की जाय।

    मुख्यमंत्री ने लिखा है कि भारत सरकार द्वारा हाल के दिनों में रेलवे सम्पर्कता के संबंध में कई जनोपयोगी कार्य किये गये हैं, जिसमें वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी महत्वपूर्ण है। बिहार राज्य को भी इससे लाभ हुआ है, जिसके लिये मैं आपको विषेष रूप से धन्यवाद देता हूं। अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच बेहतर रेल सम्पर्कता हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्होंने अनुरोध करते हुये लिखा है कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन हेतु रेल मंत्रालय को समुचित निदेष देने की कृपा की जाय।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवष्यक दिषा-निर्देष

    Shri Nitish Kumar

    मुख्यमंत्री Shri Nitish Kumar ने आज पटना और वैषाली जिले में गंगा नदी के बढते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया और अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

    मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहॉ पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कप करते रहें। आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो। बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एस0ओ0पी0 के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध करायी जाय।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) के अनुसार सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये है जिसका अक्षरषः अनुपालन सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुॅचाया जा सके।

    निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, सांसद श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे।

    source: http://state.bihar.gov.in

  • CM Nitish Kumar: आज कड़ी सुरक्षा के बीच आएंगे सहरसा  ,करेंगे मां भगवती की पूजा।

    CM Nitish Kumar: आज कड़ी सुरक्षा के बीच आएंगे सहरसा  ,करेंगे मां भगवती की पूजा।

    CM Nitish Kumar

    शुक्रवार, 20 सितंबर को CM Nitish Kumar सहरसा पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को तैयार कर लिया है। CM के दौरे को देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के साथ, कहरा प्रखंड के दिवारी स्थान और अमरपुर पंचायत में अपने सहरसा दौरे पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां हो रही हैं। जिले के डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं।

    सीएम दिवारी स्थान पर मां भगवती की पूजा करेंगे

    शुकवार को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से अमरपुर पंचायत पहुंचेंगे। वह पहले दिवारी स्थान में मां भगवती की पूजा करेंगे, फिर अमरपुर पंचायत में कई बातों का जायजा लेंगे। साथ ही वे कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे।

  • Bihar के किसानों के लिए खुशखबरी, Nitish सरकार के इस कदम से फल और सब्जी उत्पादकों की होगी कमाई

    Bihar के किसानों के लिए खुशखबरी, Nitish सरकार के इस कदम से फल और सब्जी उत्पादकों की होगी कमाई

    Bihar (बिहार) के किसानों के लिए खुशखबरी:

    Bihar राज्य भारत में फल उत्पादन में आठवां स्थान है, औसतन 5059 हजार मेट्रिक टन प्रति वर्ष। इसी तरह, Bihar में औसत सालाना सब्जी उत्पादन 18021 हजार मेट्रिक टन है, जो भारत में चौथा स्थान है, और आलू का उत्पादन लगभग 9075 हजार मेट्रिक टन है, जो भारत में तीसरा स्थान है। Bihar जैसे कृषि प्रधान राज्य के लिए ये जानकारी निश्चित रूप से फायदेमंद हैं; हालांकि, इसके बाद की जानकारी आश्चर्यजनक है। फल, सब्जी और आलू के इतने बड़े पैमाने पर उत्पादन के बाद इन्हें संरक्षित रखने के लिए बड़े पैमाने पर शीतगृहों और कोल्ड चेनों की आवश्यकता होती है, लेकिन Bihar में अब तक कुल 204 शीतगृहों (कोल्ड स्टोरेज) की कार्यक्षमता लगभग 12,30,176 मेट्रिक टन है। खास बात यह है कि बिहार राज्य में 12 जिले ऐसे हैं जहां किसानों को ठंडा भंडारण की सुविधा नहीं है। इससे फल और सब्जी को सुरक्षित रखना मुश्किल हो गया है।

    बुधवार को कृषि विभाग द्वारा कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था. इसमें बताया गया था कि बिहार में कृषि मंत्री को बताया गया था कि जिन जिलों में ये समस्याएं हैं, वे चिन्हित किए गए हैं। इनमें बारह जिले शामिल हैं: मधुबनी, नवादा, औरंगाबाद, बांका, सहरसा और जमुई। मुंगेर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल और शिवहर हैं। कृषि मंत्री को अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने इन जिलों में तीन वर्षों की एक योजना मंजूर की है। टाईप 1 और टाईप 2 कोल्ड स्टोरेज इकाइयों की स्थापना पर इस योजना का 50 प्रतिशत सहायतानुदान प्रावधान है।

    साथ ही, Bihar राज्य में कार्यरत कोल्ड स्टोरेजों में सौर ऊर्जा की स्थापना की एक योजना भी स्वीकृत हुई है. इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ते दर पर भंडारण की सुविधा देना होगा और राज्य की विद्युत ऊर्जा पर निर्भरता कम करना होगा. इस योजना के माध्यम से राज्य के वर्तमान में मौजूद कोल्ड स्टोरेजों में से 50 इकाइयों को सौर ऊर्जा से संचालित जिस पर प्रति कोल्ड स्टोरेज सहायतानुदान का 50 प्रतिशत (अधिकतम 17.50 लाख रूपये) दिया जाएगा।

    इसके अलावा, Bihar राज्य के दूरस्थ इलाकों में फल और सब्जियों के भंडारण की सुविधाओं की कमी के कारण बहुत से फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं। 10 मेट्रिक टन की भंडारण क्षमता वाले सौर ऊर्जा आधारित सोलर पैनल माइक्रो कूल चैम्बर के लिए एक संबंधित योजना स्वीकृत की गई है, जिससे फल-सब्जियों की बर्बादी को कम किया जा सके। इकाई लागत का पच्चीस लाख रुपये का पच्चीस प्रतिशत, यानी कम से कम बारह लाख पचास हजार रुपये, इस घटक द्वारा दिया जाएगा।

    ध्यान दें कि केन्द्र ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पुराने कोल्ड स्टोरेजों को आधुनिक बनाने, भंडारण क्षमता को बढ़ाने, कोल्ड चेन के माध्यम से फलों और सब्जियों को परिवहन करने के लिए रीफर भान की स्थापना और फलों को पकाने के लिए राईपेनिंग चैम्बर की स्थापना पर 35 प्रतिशत का अनुदान देने की योजना बनाई है। ताजे फलों और सब्जियों के पैकिंग के लिए कृषि पैक हाउस की स्थापना पर भी 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है, जो अधिकतम दो लाख रूपये हो सकता है।

  • CM Nitish Kumar ने बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए किसानों को 14 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar ने बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए किसानों को 14 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) News:

    CM Nitish Kumar ने कल 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में संभावित बाढ़ और सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव प्रत्यय अमृत ने CM Nitish Kumar को वर्षा की स्थिति से अवगत कराया और आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कृषि मंत्री संजय कुमार अग्रवाल ने CM Nitish Kumar को धान और मक्के की खेती की विस्तृत जानकारी दी.

    बैठक में CM Nitish Kumar ने निर्देश दिया कि कई क्षेत्रों में कम वर्षा को देखते हुए ग्रामीण किसानों को कल से 8 घंटे के बजाय 14 घंटे प्रतिदिन निर्बाध बिजली आपूर्ति की गारंटी दी जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि कम वर्षा को देखते हुए इच्छुक किसानों के लिए डीजल अनुदान स्वीकृत किया जाये.

    CM Nitish Kumar ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया कि किसानों के हित में नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाये, ताकि किसानों को पटवन में सुविधा हो सके. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बाढ़ एवं सुखाड़ की संभावना पर बारीकी से ध्यान दें और हर समय मॉनिटरिंग का अच्छा काम करें. उन्होंने कहा कि हमें हर चीज पर बारीकी से ध्यान देना चाहिए और उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखनी चाहिए. यदि सभी लोग सतर्क रहें तो आपदा आने पर लोग बच जायेंगे। बैठक में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कृषि मंत्री संजय कुमार अग्र वार, CM के सचिव अनुपम कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

  • CM Nitish Kumar को सुप्रीम कोर्ट ने  दिया बड़ा झटका, 9 साल पुराना निर्णय बदला

    CM Nitish Kumar को सुप्रीम कोर्ट ने  दिया बड़ा झटका, 9 साल पुराना निर्णय बदला

    CM Nitish Kumar को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका,पलटा 9 साल पुराना फैसला:

    CM Nitish Kumar और उनकी सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने CM Nitish Kumar सरकार के 9 साल पुराने फैसले को रद्द कर दिया. यह घटना 2015 में हुई थी जब CM Nitish Kumar सरकार ने तांती-तंतवा जाति को अनुसूचित जाति (SC) में शामिल किया था। अब मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने साफ कर दिया कि किसी भी राज्य सरकार को नाम सूची में किसी भी जाति का नाम जोड़ने या हटाने का अधिकार नहीं है. यह अधिकार सिर्फ संसद को है.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि CM Nitish Kumar का फैसला संविधान का उल्लंघन है. कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करना अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है. संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार राज्य सरकार को अनुसूचित जाति की सूची में किसी भी प्रकार से छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है। इसलिए बिहार सरकार द्वारा 2015 में जारी यह संकल्प अवैध है और इसे रद्द कर दिया गया है.

    इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी पटना हाई कोर्ट की निंदा की क्योंकि हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार के फैसले को बरकरार रखा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि अनुसूचित जाति की सूची में कोई भी बदलाव करने का अधिकार सिर्फ संसद को है और राज्य सरकार इस सूची से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकती.

  • CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर निर्माणाधीन योजनाओं का किया निरीक्षण:

    CM Nitish Kumar ने आज पूरे बख्तियारपुर में चल रही योजनाओं का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया. CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर प्रखंड के गंसूरपुर में प्रस्तावित गंगा जल चैनल लिंक का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री चैतन्य प्रसाद ने घनत्सुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक गंगा घाट को जोड़ने की कार्ययोजना की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. उन्होंने  कहा कि घनत्सुरपुर से पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा. उन्होंने घनत्सुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्यों, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

    यहां लोग हमेशा धार्मिक गतिविधियां करते रहे हैं

    इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा घाट और बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को सीढ़ी घाट के पास विशिष्ट संरक्षण कार्य, घाट निर्माण और सड़क निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बचपन यहीं बीता। मैं इसी घाट पर स्नान करता था। यहां लोग हमेशा धार्मिक गतिविधियां करते रहे हैं। इसका सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा हो। मुख्यमंत्री ने राधाकृष्ण मंदिर, ठाकुबाड़ी और सिद्धि घाट में देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

    निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूरा करें

    बाद में CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर में गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 10+2) भवन (ग्राउंड+4) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को तेजी से और बेहतर तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दीवार को और ऊंचा किया जाना चाहिए और जलभराव से बचने के लिए नीचे की जमीन को भरकर समतल किया जाना चाहिए। परिसर को सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए पौधे लगाएं।

    CM ने बख्तियारपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया

    CM Nitish Kumar ने बख्तियारपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने के लिए बटन दबाया. बख्तियारपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले आठ नालों के पानी का उपचार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में किया जाएगा। प्लांट में बख्तियापुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सीवेज पानी का भी शोधन किया जाएगा। इससे बख्तियारपुर नगर निगम के सभी 27 वार्डों के नागरिकों को लाभ होगा. उपचारित पानी को पास के तालाब में छोड़ा जाएगा, जिससे जल संरक्षण में भी मदद मिलेगी। क्षेत्र को हरा-भरा दिखाने के लिए यहां पौधे भी लगाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने इंजीनियरिंग कॉलेज, बख्तियारपुर के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के पूरा होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4-लेन सड़कों से सीधा संपर्क स्थापित हो जायेगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जायेगा.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464