Tag: डीआईपीआर पोर्टल

  • केंद्रीय मंत्री Shri Bhupender Yadav ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण

    केंद्रीय मंत्री Shri Bhupender Yadav ने ई लाइब्रेरी सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण

     अलवर जिले के युवा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्किल डवलपमेंट स्किम्स का लाभ उठाए – Shri Bhupender Yadav

    केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री Shri Bhupender Yadav ने रविवार को अलवर जिले के ग्राम अहीरबास भडकोल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सहगल फाउंडेशन द्वारा 55 लाख रूपये की लागत राशि से कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया।

    केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव सहगल फाउंडेशन द्वारा ई-लाइब्रेरी, सुलभ शौचालय एवं विद्यालय भवन के जीर्णाेद्धार के कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को संबोधिक कर रहे थे। उन्होंने सहगल फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि राजकीय विद्यालय के उन्नयन एवं विकास में कराए गए कार्य सराहनीय है जिससे विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ ही बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ स्कील डवलपमेंट की कक्षाएं भी चलाई जाए जिससे तकनीकी शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि जाग्रत हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए। उन्होंने विद्यालय में निर्मित ई-लाइब्रेरी में 50 हजार पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विकास में सहयोग करने पर सहगल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

    इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

    प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का किया सम्मान

    केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने अहीरबास भडकोल में श्री कृष्ण यादव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यादव समाज की राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित बालिका का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर व शॉल ओढाकर सम्मान किया तथा कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, पुरस्कार राशि व बैग प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि समाज के बच्चों के भविष्य को सिक्योर करने हेतु प्रशिक्षकों के माध्यम से केरियर सेमिनार आयोजित करावे जिससे बच्चों को जिस क्षेत्र में जाना है उसके लिए मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने कहा कि यादव समाज शिक्षित व मेहनतकश समाज है जो शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहता है।

    जाटव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में लिया भाग

    केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर रिसोर्ट में अखिल राजस्थान जाटव महासभा समिति जयपुर (शाखा अलवर) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्मिकों एवं प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा उन्नति व विकास की कुंजी है जिस समाज ने इसे अपनाया है वह निश्चित रूप से आगे बढा है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा को बढावा देने में सार्थक भूमिका निभाई है तथा वंचित व जरूरतमद लोगों को उनके अधिकार दिलाने में उल्लेखनीय कार्य किये है। उन्होंने सभी समाजों से आह्वान किया कि बालिका शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर बेटी को अपने सपने साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने युवाओं से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्किल डवलेपमेंट हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उठावे।

    शोभायात्रा को ध्वज लहराकर किया रवाना किया

    केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने जगन्नाथ मंदिर से संत श्री दुर्लबनाथ जी महाराज की जयन्ती पर निकाली गई शोभायात्रा को केसरिया ध्वज लहराकर रवाना किया।

    उन्होंने कहा कि संत श्री दुर्लबनाथ जी महाराज ने शांति, सद्भाव व भाईचारे का संदेश दिया है जिसका अनुसरण कर सामाजिक एकता को बढ़ाया जा सकता है।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • Shri Bhupender Yadav ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

    Shri Bhupender Yadav ने किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में किया विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

     Shri Bhupender Yadav —उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का किया शिलान्यास —ग्राम पंचायत भवन आकोली का किया उद्घाटन —राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका के विभिन्न विकास कार्यों का किया उद्घाटन

    मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री Shri Bhupender Yadav ने खैरथल-तिजारा के विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ बास में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

    केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने ग्राम पंचायत भवन आकोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में खेल मैदान, अपूर्ण बरामदा निर्माण कार्य, प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉकिंग, परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल निर्माण, मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण कार्य, स्टेज टीन शेड़ निर्माण कार्यों का उद्घाटन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र मीरका का शिलान्यास किया। मीरका कार्यक्रम पश्चात उन्होंने मीरका स्थित श्याम बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

    मंत्री श्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरका में दो कमरे एवं ई लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा के साथ विद्यालय से पढ़ाई में अव्वल एवं नेशनल स्तर खेल रहे हैंडबॉल खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने आकोली ग्राम पंचायत में भी आगामी समय में ई-लाइब्रेरी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ बच्चों को अध्ययन करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा कडी मेहनत व  दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है अतः मन लगाकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाए।

    केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर में भूरा सिद्ध एवं कटी घाटी पर 10 हजार वृक्षारोपण कर नगर वन विकसित किया जा रहा हैं इसी तर्ज पर बाबा मोहन राम स्थित 100 हैकटेयर भूमि पर 50-50 हेक्टेयर के दो स्लॉट बाबा मोहन राम ए और बाबा मोहन राम बी को ब्लॉक में वर्गीकृत करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान से बड़ा कोई अभियान नहीं है।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ईआरसीपी परियोजना से पेयजल पहुंचाने से पूर्व, वर्तमान में किशनगढ़ बास व 21 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 77.53 करोड रुपए की पेयजल परियोजना की बजट घोषणा की गई जिसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को पेयजल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दिल्ली-बांद्रा गरीब रथ ट्रेन का स्टॉपेज खैरथल रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए आमजन की ओर से केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • प्रमुख शासन सचिव Smt. Gayatri Rathod ने किया एसएमएस अस्पताल का आ​कस्मिक निरीक्षण

    प्रमुख शासन सचिव Smt. Gayatri Rathod ने किया एसएमएस अस्पताल का आ​कस्मिक निरीक्षण

    Smt. Gayatri Rathod: मरीजों को बेहतरीन इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव Smt. Gayatri Rathod ने शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल का आ​कस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है, यहां रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसम्भव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। राज्य सरकार के स्तर से जिन समस्याओं का निराकरण होना है, उन्हें तत्काल संज्ञान में लाएं, लेकिन मरीजों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो।
    श्रीमती राठौड़ प्रात: करीब 11.45 बजे अचानक सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची। उन्होंने वहां सबसे पहले सामान्य वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से उपचार एवं अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही, ड्यूटी पर उपस्थि​त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से रोगियों की संख्या, दवा उपलब्धता, उपचार प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि रोगियों को उपचार उपलब्ध करवाने में किसी तरह का विलम्ब नहीं हो। साथ ही, अस्पताल में पेशेंट फ्रेण्डली माहौल रहे।

    भीड़ प्रबंधन के लिए अपनाएं नवाचार—

    प्रमुख शासन सचिव ने इसके बाद ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने ​यहां निरीक्षण के दौरान भीड़ को प्रबंधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी नवाचारों का उपयोग करते हुए रोगियों को कतारों में खड़े रहने से मुक्ति दिलाएं। इसके लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 के माड्यूल्स जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ओपीडी में रोगियों के बैठने एवं पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं। नि:शुल्क दवा वितरण केंद्रों पर आवश्यक दवा सूची से संबंधित सभी दवाएं उपलब्ध हों। मरीजों को इधर—उधर भटकना नहीं पड़े।

    आपातकालीन इकाई का होगा विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

    श्रीमती राठौड़ ने आपातकालीन इकाई का दौरा कर वहां व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार आपातकालीन इकाई का विस्तार किया जाए। उन्होंने इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और इसे सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में स्थापित अभय कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में संवेदशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्यक रूप से लगाए जाएं। साथ ही, सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने महिला गार्ड भी नियोजित करने तथा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए।

    स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए बनाएं अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन प्लान

    प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए इन कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया। श्रीमती राठौड़ ने निर्माणाधीन नवीन कार्डियोलॉजी विंग का कार्य जल्द पूरा कर ​इसे दिसम्बर माह तक क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन प्लान बनाया जाए। राज्य सरकार से जिन प्रस्तावों पर स्वीकृति प्राप्त की जानी है, उन्हें शीघ्र भिजवाएं।
    निरीक्षण के दौरान सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. राकेश जैन, उप अधीक्षक डॉ. गिरधर गोयल, डॉ. प्रदीप शर्मा,  डॉ. जगदीश मोदी, अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. रश्मि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
  • जिला प्रमुख Smt. Ramadevi Chopra की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

    जिला प्रमुख Smt. Ramadevi Chopra की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

    Smt. Ramadevi Chopra

    प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित सरकार की कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को जयपुर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला प्रमुख
    Smt. Ramadevi Chopra ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यशाला में प्रधानमंत्री फसल बीमा, पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2024 में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल संचालन प्रक्रिया, सीसीई मोबाइल ऐप के माध्यम से फसल कटाई प्रयोग एवं फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई।

    बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के प्रशासनिक अधिकारी श्री दिवाकर कुमार ने बताया कि फसल बीमा योजना भारत सरकार द्वारा 2016 में शुरू की गई एक व्यापक और प्रभावी योजना है। यह योजना किसानों को ओलावृष्टि, सूखा, चक्रवात, भारी और बेमौसम बारिश, रोग और कीटों का हमला आदि जैसी अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।

    उन्होंने बताया कि योजना पूर्ण रूप से स्वैच्छिक होने के कारण ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिये नामांकन की अन्तिम दिनांक से 7 दिवस पूर्व (खरीफ के लिए 24 जुलाई एवं रबी के लिए 24 दिसम्बर) तक संबंधित वित्तीय संस्था में इस बाबत् घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा उनको योजना में सम्मिलित माना जावेगा। किसान फसल कटाई उपरांत 14 दिवस तक अपने नुकसान की रिपोर्ट आपदा के 72 घंटे के भीतर कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन नम्बर 14447 पर, स्थानीय कृषि विभाग, राजस्व विभाग, बीमा कंपनी, संबंधित बैंक या फसल बीमा ऐप के माध्यम से कर सकते है।

    कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राकेश कुमार पाटनी ने बताया कि पूर्व मौसम में बीमा कम्पनी द्वारा दर्ज करवायी गई आपत्तियों का किसी भी स्थिति में पुनरावृति नहीं की जावे तथा फसल कटाई प्रयोगों को राजस्व मंडल अजमेर एवं कृषि विभाग राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशों की शत प्रतिशत पालना करते हुये संपादन करावें।

    आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री हीरालाल जाटव ने शत प्रतिशत फसल कटाई प्रयोग ऑनलाइन करने, फसल कटाई प्रयोग प्रक्रिया में बीमा कम्पनी प्रतिनिधि का सह-पर्यवेक्षण फसल कटाई प्रयोग का कार्यक्रम बीमा कंपनी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को आवश्यक रूप से सूचित करने के निर्देश दिये। साथ ही, फसल कटाई प्रयोगों के आयोजन का कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं करने एवं प्राथमिक कार्यकर्ता अथवा बीमा कम्पनी द्वारा फसल कटाई प्रयोगों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए भी निर्देशित किया। कार्यशाला में सहायक निदेशक कृषि (सांख्यिकी) श्री ऋषि मोहन यादव ने बताया कि फसल कटाई प्रयोगों के संपादन में निर्देशानुसार प्रत्येक स्तर पर पोर्टल पर फोटो अपलोड करे तथा वीडियो बनाएं।

    कार्यशाला में कृषि विभाग के सहायक निदेशक कृषि श्री भागचन्द कुमावत, श्री सुरेश मान, श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्री दारासिंह भाटी, राजस्व विभाग के तहसीलदार एवं कृषि विभाग के कृषि अधिकारी, सहायक कृषि अधिकारियों, पंजाब नेशनल बैंक एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अग्रणी जिला प्रबंधक ने भाग लिया।

    source: http://dipr.rajasthan.gov.in

  • मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने जापान सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात

     राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल , इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल, टूरिज्म, एनर्जी स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की जापान यात्रा के दूसरे दिन होंडा, वाफुकु ग्रुप, तोहो ग्रुप के प्रतिनिधियों ने Shri Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

    •राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान होंडा मोटर के अधिकारियों ने कंपनी की दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका बताई

    •वाफुकु ग्रुप ने प्रदेश में अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में रुचि व्यक्त की, जिसके जरिए 5-6 सालों में लगभग 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा

    मुख्यमंत्री Shri Bhajan Lal Sharma ने गुरूवार को जापान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश को सुविधाजनक बनाने में जापान के निरंतर सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग  के संसदीय उप-मंत्री श्री इशी ताकू और लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन मंत्रालय ) के संसदीय उप-मंत्री श्री इशीबाशी रिंटारो के साथ हुई बैठकें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें दिसंबर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया।
    जापानी कंपनियों के साथ व्यावसायिक सहयोग का विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिक व्हीकल , एनर्जी स्टोरेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, अक्षय ऊर्जा, पर्यटन, केमिकल और पेट्रोकेमिकल्स, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता हैं और इनमें निवेश के अनेक अवसर मौजूद हैं।
    इसके अलावा, मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड, वाफाकू हॉस्पिटल्स एंड होम केयर ग्रुप, तोहो (TOHO) ग्रुप सहित अन्य प्रमुख जापानी फर्मों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की।
    होंडा मोटर के साथ हुई बैठक के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने राज्य में दी गई मौजूदा सुविधाओं, अवसरों और राजस्थान सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान उनके दीर्घकालिक और विस्तार योजनाओं में प्रमुख रूप से शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में ईलेक्ट्रिक व्हीकल  क्षेत्र में निवेश के अवसरों और संभावनाओं की चर्चा की और सुझाव दिया कि जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर ईवी इकाई के लिए कंपनी संभावित जगह तलाश सकती है।
    इसके अलावा वाफुकु अस्पताल और होम केयर समूह के अधिकारियों ने भी  मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात की। इस बैठक में कंपनी के अधिकारियों ने राजस्थान में एक अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में अपनी रुचि जतायी और कहा कि इससे 5-6 सालों में तकरीबन 10,000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।
     जापानी कंपनी तोहो ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से  मुलाकात की, जिस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश के अवसरों और कारोबार को अनुकूल बनाने के सरकार के प्रयासों के बारे में बात की। इस अवसर पर उन्होंने तोहो ग्रुप को राजस्थान में निवेश करने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए भी आमंत्रित किया।
    इससे पहले, सुबह मुख्यमंत्री और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न कंपनियों से मुलाकात के बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात की। राजस्थान सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल अब एक अन्य जापानी शहर ओसाका के लिए रवाना हो गया है जहां कल कई जापानी फर्मों के साथ एक और इन्वेस्टर्स मीट आयोजित की गई है।
    मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा तथा रीको और बीआईपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट— 2024 का आयोजन आगामी  9, 10 और 11 दिसंबर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू  साइन किये गए थे।
    इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस  सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
  • Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena: वर्षा पश्चात मिशन मोड़ पर हो क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

    Dr. Kirori Lal Meena

    इस वर्ष सवाई माधोपुर जिले में भारी वर्षा के कारण हो रही जनहानि, फसल खराबे, आपदा प्रबंधन व्यवस्थाओं एवं जिले के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को कृषि उद्यानिकी, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन मंत्री Dr. Kirori Lal Meena की अध्यक्षता में बुधवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
    कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने कहा कि मानसून सीजन खत्म होने के साथ ही जिले की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए मिशन मोड़ पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए त्वरित गति से कार्य करें।
    उन्होंने हाल ही में अतिवृष्टि के कारण जिले में फसलों को हुए नुकसान के सर्वे एवं एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का समाचार पत्रों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारी को दिए।
    उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरूण शर्मा से जिले के सभी बांधो की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि लटिया नाले की समुचित सफाई करवाकर नाले के पानी की निकासी सीधे बनास नदी में करवाई जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सूरवाल बांध में लगातार पानी की आवक के कारण बांध पर चादर चलने से महू, सूरवाल, मैनपुरा, धनौली सहित कई गांवों की फसल बर्बाद हो रही है। भविष्य में इस प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु एनिकट निर्माण का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उन्होंने भैरू दरवाजा सहित अनेक स्थानों पर खड़ी होने वाली प्राईवेट बसों के लिए उचित पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी पी.आर मीना को प्रदान किए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को बारिश के मौसम में पेयजल की शुद्धता, पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
    उन्होंने एनएच के अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए में कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए। आरएसआरडीसी द्वारा ठींगला में निर्माणाधीन जिला अस्पताल व अन्य विकास कार्यो की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने एवं अस्पताल के सामने नाला निर्माण हेतु यूआईटी से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
    उन्होंने जिले में नशे की प्रवृति व आपराधिक प्रवृत्ती पर रोक लगाने के लिए शराब व मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर कार्यवाही करते हुए अंकुश लगाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को प्रदान किए।
    बैठक के पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में ही जनसुनवाई कर आमजन के अभाव-अभियोग सुने तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं के समयबद्ध गुणवत्तपूर्ण निस्तारण के निर्देश प्रदान किए।
    बैठक में जिला सवाई माधोपुर कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
  • Shri Madan Dilawar: विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में करें पूरा

    Shri Madan Dilawar: विकसित भारत के संकल्प को ध्यान में रखकर बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में करें पूरा

    Shri Madan Dilawar

    शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री Shri Madan Dilawar ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत—विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए। 

    जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री बुधवार को जेडीए सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करे। हर घोषणा की टाइमलाइन निर्धारित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। जिन घोषणाओं पर राज्य स्तर से स्वीकृतियां प्राप्त की जानी हैं, उनके प्रस्ताव अतिशीघ्र भिजवाए जाएं।

    भूमि आवंटन के काम को दें प्राथमिकता—

    श्री दिलावर ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए भूमि आवंटन के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए भूमि आवंटन हो चुका है, उनके निर्माण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए तथा शेष कार्यों के लिए भूमि आवंटन शीघ्र किया जाए। उन्होंने खेल एवं युवा मामलात विभाग से जुड़ी घोषणाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स के तहत जोधपुर में जिम्नास्टिक खेल के लिए सुविधाओं का विकास किया जाए।

    हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ के विकास कार्य—

    जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और प्रशासनिक कार्यालयों से जुड़े कार्यों के लिए तीन-तीन करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विधायक के माध्यम से इनकी अभिशंसा करवाई जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय का निर्माण, उच्च शिक्षा कन्या महाविद्यालय सहित अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।

    बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर जल्द भिजवाएं प्रस्ताव—

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि जोधपुर जिले में हुई  बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, नहरों और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। श्री दिलावर ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

    34 अमृत सरोवर विकास की ली जानकारी, पॉलीथिन मुक्त जोधपुर की दिलाई शपथ—

    श्री दिलावर ने  34 अमृत सरोवर के सुदृढ़ीकरण के कार्यों की जानकारी ली। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉक्टर धीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनअभियान के रूप में बावड़ियों की सफाई आदि कार्य करें। उन्होंने सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पॉलिथीन मुक्त जोधपुर की शपथ दिलाई।

    रोजगार उत्सव की तैयारियों का लिया जायजा—

    जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में उद्घाटन और लोकार्पण योग्य कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने 17 सितंबर को होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी के बारे में जाना और कहा कि इसका आयोजन वृहद स्तर पर किया जाए।
    स्थानीय विधायकों ने जिले से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया और विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल ने विभागवार प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सभी घोषणााओं की प्रगति की जिला स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न 784 सड़कों के कार्यों से संबंधित प्रस्ताव भिजवाए गए हैं।
    बैठक में फलोदी जिला कलेक्टर श्री हरजी लाल अटल ने जानकारी दी कि फलोदी में 144 सड़कों के कार्यों का प्रस्ताव साथ ही 29 विद्यालयों के मरम्मत कार्यों का प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जोधपुर जिला कलेक्टर फलोदी ने रोजगार उत्सव की तैयारी की जानकारी के साथ जिले से जुड़ी फ्लैगशिप योजना बजट घोषणाओं आदि की प्रगति की जानकारी भी दी।
    बैठक में सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, विधायक भोपालगढ श्रीमती गीता बरवड़, विधायक बिलाड़ा श्री अर्जुननलाल गर्ग, जेडीए आयुक्त श्री उत्साह चौधरी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।
  • विधानसभा अध्यक्ष Shri Vasudev Devnani का दिल्ली दौरा —केंद्रीय मंत्रियों सहित गणमान्य नेताओं से मुलाकात कर राजस्थान के विकास के मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा

    विधानसभा अध्यक्ष Shri Vasudev Devnani का दिल्ली दौरा —केंद्रीय मंत्रियों सहित गणमान्य नेताओं से मुलाकात कर राजस्थान के विकास के मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा

    Shri Vasudev Devnani

     राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष Shri Vasudev Devnani बुधवार को नई दिल्ली प्रवास पर रहें। उन्होंने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं अल्प संख्यक मामलों के मंत्री श्री किरन रिजीजू तथा केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रियों से राजस्थान और अजमेर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने संगठन के पदाधिकारी श्री बी.एल. संतोष एवं श्री सुनील बंसल से भी मुलाकात कर चर्चा की।
    राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी शेखावत से उनके निवास पर मुलाकात कर देश-प्रदेश से जुड़े विभिन्न विषयों एवं राजस्थान विधानसभा में किये जा रहे नवाचारों पर चर्चा की। साथ ही उन्हें ‘हिंदूवा सूर्य महाराणा प्रताप’ पुस्तक भेंट की।
    श्री देवनानी ने उनसे राजस्थान में पर्यटन विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने श्री शेखावत से कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की दिशा में और अधिक कार्य किया जाना चाहिए। इसी तरह अरावली पर्वत श्रृंखला एवं विविध वन्य जीवों एवं वानस्पतिक प्रजातियों से भरपूर अजमेर में भी पर्यटन विकास की विपुल संभावना है। इस दिशा में भी प्रयास किए जाएं।

    केंद्रीय मंत्री श्री रिजिजू को दी राजस्थान विधानसभा में होने वाले नए प्रोजेक्ट की जानकारी, बजट बढ़ाने का आग्रह—

    श्री देवनानी ने केंद्रीय संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरण रिजिजू जी से भी शिष्टाचार भेंट की और उन्हें इंडिया अर्थात भारत पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री देवनानी ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान विधानसभा में शुरू किये जा रहे नेशनल ई— विधानसभा एप्लीकेशन प्रोजेक्ट की जानकारी सहित अन्य नवाचारों से भी अवगत कराया।
    उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा को पेपर लैस बनाने के लिए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का कार्य प्रगति पर है। आगामी विधानसभा सत्र से पूर्व इसकी स्थापना संबंधी कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए आवंटित बजट को भी बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने श्री रिजीजू से अजमेर के मामलों पर भी चर्चा की।

    केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से भेंट, विकास कार्यों पर चर्चा—

    श्री देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद श्री भागीरथ जी चौधरी से भी भेंट की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री से राजस्थान व अजमेर से सम्बंधित विकास कार्यों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई।
    श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान श्री बीएल संतोष और श्री सुनील बंसल से भी शिष्टाचार भेंट कर हाल ही में सम्पन्न बजट सत्र पर चर्चा की। संगठन से संबंधित मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया।
  • मुख्यमंत्री श्री Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन

    मुख्यमंत्री श्री Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन

    कार्यक्रम का आयोजन सियोल, दक्षिण कोरिया में किया गया— मुख्यमंत्री Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने पॉस्को इंटरनेशनल, एसजी कॉरपोरेशन (SG Corporation), हनवा सॉल्यूशन, जीएस ईएंडसी (GS E&C) और जियोनबुक क्रिएटिव इकोनॉमी इनोवेशन सेंटर (जेसीसीईआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य निवेशकों से मुलाकात की

    • पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन ने राजस्थान की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश में एक एस्फॉल्ट (asphalt) संयंत्र लगाने में रुचि दिखाई, अपने उत्पादों के जरिए राज्य में “बेहतर सड़कें” बनाने की पेशकश की।

    • राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने कोरियाई टूरिज्म एसोशिएशन के साथ विचार-विमर्श किया।

    मुख्यमंत्री श्री Bhajan Lal Sharma के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर मीट में भाग लिया, जिसे दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित किया गया। इस इन्वेस्टर मीट के जरिए मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय और निवेशकों को राजस्थान में निवेश हेतु आमंत्रित किया।
    मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि अगले 5 वर्षों के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को मौजूदा 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर से दोगुना करके 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर करने के अपनी सरकार के एजेंडे को रेखांकित किया और निवेशकों को आश्वासन दिया कि _“राज्य में ‘व्यापार करने में आसानी’ हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रक्रियाओं और नीतियों में लगातार सुधार किया जा रहा है”।_
    स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के सदस्यों को राजस्थान में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करते हुए, मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने कहा, _“राजस्थान सरकार दक्षिण कोरिया को केवल निवेश के स्रोत के रूप में नहीं देख रही है, बल्कि दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय के साथ सभी क्षेत्रों में एक मजबूत और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने की आकांक्षा रखती है। निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत हमारी सरकार जल्द ही कई नई नीतियां लाने जा रही है, जो राज्य में व्यापार और कारोबार के माहौल को और बेहतर बनाएंगी। इनमें नई औद्योगिक नीति, निर्यात प्रोत्साहन नीति, एमएसएमई नीति और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) नीति शामिल हैं।”
    इन्वेस्टर मीट के अलावा, मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सोमवार को यहां कई बड़ी दक्षिण कोरियाई कंपनियों और एसोसिएशन, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स, स्टार्टअप्स और पर्यटन जैसे क्षेत्र शामिल हैं, के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। इसमें पॉस्को इंटरनेशनल, एसजी कॉरपोरेशन (दक्षिण कोरिया की एक एस्फॉल्ट और कंक्रीट निर्माता कंपनी), जीएस ईएंडसी (दक्षिण कोरिया की एक अक्षय ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज कंपनी), हनवा सॉल्यूशन (एक केमिकल कंपनी) और जियोनबुक क्रिएटिव इकोनॉमी इनोवेशन सेंटर (जेसीसीईआई) – जो स्टार्टअप्स के लिए इन्क्यूबेटर (incubator) का काम करती है – के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक शामिल है। इसके अलावा, इन्वेस्टर मीट के दौरान मौजूद कई निवेशकों ने भी राज्य में निवेश करने में रुचि दिखाई।
    इनमें, पॉस्को इंटरनेशनल और एसजी कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राजस्थान में एस्फॉल्ट यूनिट लगाने में रुचि दिखाई और अपने उत्पादों के जरिए राज्य में “बेहतर सड़कें” बनाने की पेशकश की। इस बैठक में प्रदेश में निवेश हेतु सब्सिडी, बुनियादी ढांचा सेवाओं, कच्चे माल की खरीद और अन्य आवश्यकताओं के संबंध में अपनी अपेक्षाएं भी उन्होंने सरकार से साझा कीं।
    जेसीसीईआई के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दोनों पक्षों द्वारा उद्यमिता (Entrepreneurship) के बारे में ज्ञान के आदान-प्रदान और स्टार्टअप्स को अपने व्यवसाय के विकास में मदद करने के अवसरों पर विचार किया गया।
    इसके अलावा, राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष इन्वेस्टर रोड शो का भी यहां आज आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश में अवस्थित यूनेस्को की सूची में शामिल 9 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स, राज्य के किले और महल, वन और वन्यजीव, मेले और त्यौहार, राजस्थान में होने वाली शादियाँ, और ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ शामिल हैं। गौरतलब है कि ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ एक हेरिटेज ट्रेन है जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को राजस्थान के बेहतरीन स्थलों की सैर कराती है और यह 7 दिनों में राज्य भ्रमण करने का सबसे अच्छा तरीका है।
    पर्यटन के अवसरों को तलाशने के लिए हुइ इस रोडशो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि संस्कृति और त्यौहारों के मामले में भारत और दक्षिण कोरिया, दोनों ही देशों बहुत समानता है।
    _“राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर भारत की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति वाले हमारे राज्य में निवेश के लिए मैं आप सबको आमंत्रित करता हूं। आज राजस्थान भारत में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और हमारा राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और अन्य कई सुविधाओं से सुसज्जित है। हमारी सरकार आपके निवेश की यात्रा में हर कदम पर सहयोग करने के लिए तैयार है। साथ मिलकर, हम राजस्थान के लिए एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं और हमारे दोनों महान देशों के बीच की मित्रता को और मजबूत कर सकते हैं,” मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने दक्षिण कोरियाई पर्यटन क्षेत्र की फर्मों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा।
    इस मौके पर मौजूद दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत श्री अमित कुमार ने कहा, _“राजस्थान भारत में एक आशाजनक निवेश और व्यापार गंतव्य के रूप में उभर रहा है। कारोबार और व्यापार में विस्तार के लिए राज्य अनुकूल नीतियों और वातावरण बनाने में लगा हुआ है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आगामी ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 राज्य में नए व्यावसायिक उपक्रमों की खोज के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगा।”
    मुख्यमंत्री के साथ गए इस उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शिखर अग्रवाल, उद्योग और वाणिज्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा और राजस्थान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 एक नजर:

    ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बीआईपी है। इस इन्वेस्टमेंट समिट के पहले इन्वेस्टर मीट, जो मुंबई में 30 अगस्त को आयोजित हुआ था, के दौरान राजस्थान सरकार ने विभिन्न कंपनियों के साथ 4.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू (MoUs) साइन किया था।
    इस त्रि-दिवसीय मेगा समिट का उद्देश्य देश-विदेश की बड़ी-छोटी कंपनियों, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को राज्य में आ कर काम करने के लिए आमंत्रित करना, प्रदेश में विभिन्न तरह के उद्योग-धंधे लगाने में मदद करना और अनय सुविधाएँ मुहैय्या कराना है। इस ग्लोबल समिट के दौरान कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स), इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रो-केमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, खनन और ईएसडीएम/आईटी और आईटीईएस (ESDM/IT and ITeS) सहित विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष सत्र का आयोजन होगा।
  • Dr. Jitendra Kumar Soni ने की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

    Dr. Jitendra Kumar Soni ने की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

    जन परिवेदनाओं का हो त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण- Dr. Jitendra Kumar Soni – 10 दिसंबर तक विद्युत विहीन राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

    राज्य सरकार की मंशा अनुसार जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई के साथ-साथ त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित हो। यह कहना है जिला कलक्टर Dr. Jitendra Kumar Soni का। जिला कलक्टर ने यह बात जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
    कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलक्टर ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डॉ. सोनी ने कहा कि जन परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर ही समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हो ताकि परिवादी को जिला स्तर तक ना आना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों पर भी कार्रवाई करें ताकि आमजन तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।
    10 दिसंबर तक विद्युत विहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हाे सुनिश्चित
    जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को आगामी मानवाधिकार दिवस, 10 दिसंबर 2024 तक ’अभियान उजास’ के तहत जिले के विद्युत विहीन राजकीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
    जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को राजकीय विद्यालयों एवं विद्यालयों में संचालित पुस्तकालयों का नामकरण प्रेरक व्यक्तित्वों के नाम पर करने की प्रक्रिया अमल में लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को राजकीय विद्यालयों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति करने एवं सभी बालिका विद्यालयों में टॉयलेट निर्माण करवाने के लिए भी निर्देशित किया।
    प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ
    बैठक में कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को जिले के किसानों तक सरकार की कृषक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रगतिशील किसानों के नवाचारों एवं उन्नत कृषि के तौर-तरीकों का व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
    डॉ. सोनी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं अधिकारियों को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले में सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सके।
    साथ ही उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को राजकीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई, दवाओं एवं चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता सहित अन्य तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यालय की संपूर्ण कार्यवाही ई-फाइल के माध्यम से सुनिश्चित करने एवं रेस्पॉंन्स टाइम बेहतर करने के भी निर्देश दिये।
    बैठक में उप वन संरक्षक श्री वी. केतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री सुरेश कुमार नवल सहित जयपुर विकास प्राधिकरण, पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464