Tag: जयपुर समाचार

  • Shri Lokesh Kumar Meena: हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य जल्द से जल्द हो हासिल

    Shri Lokesh Kumar Meena: हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य जल्द से जल्द हो हासिल

    Shri Lokesh Kumar Meena

     अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) Shri Lokesh Kumar Meena मीणा की अध्यक्षता में जयपुर के कलक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं कार्य की वर्तमान प्रगति, हर घर नल से जल कनेक्शन की वस्तुस्थिति सहित अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
    श्री लोकेश मीणा ने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन करें ताकि योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
    जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री अनिल कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत 60.01 फीसदी कवरेज हासिल किया जा चुका है जबकि प्रदेश का कुल औसत 52.79 प्रतिशत है।
    उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के कुल 4 लाख 41 हजार 680 परिवारों में से कुल 2 लाख 63 हजार 287 परिवारों को क्रियाशील कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है। शेष 1 लाख 19 हजार 976 परिवारों को मार्च, 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हर घर नल कनेक्शन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
    बैठक में श्री लोकेश मीणा ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत आवंटित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल करने के निर्देश दिये। बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को नल कनेक्शन जारी करने, जिले में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते खुलवाने, अटल भू-जल योजना की कार्य प्रगति एवं जल जीवन मिशन की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
  • Otaram Dewasi ने विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की सहायता

    Otaram Dewasi ने विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की सहायता

    Otaram Dewasi (आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी) News:

    Otaram Dewasi News: आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने आज विधानसभा में बताया कि गत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित कुल 3 लाख 41 हजार 133 किसानों को 377.52 करोड़ रूपये की कृषि आदान-अनुदान सहायता वितरित की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि गत पांच वर्षों में केन्द्र द्वारा एसडीआरएफ गाइडलाइन्स के तहत 10314 करोड़ 44 लाख रुपए का अनुदान राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।

    आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री Otaram Dewasi प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुआवजे के लिए आवेदन प्राप्त होने पर पीड़ित किसानों को 6 माह में सहायता राशि दी जाती है। छः माह के बाद गुणावगुण के आधार पर परिक्षण कर मुआवजा राशि का भुगतान किया जाता है।

    इससे पहले विधायक श्री घनश्याम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री ने प्रदेश में विगत 5 वर्षों में ओलावृष्टि से प्रभावित काश्‍तकारों तथा कृषि आदान-अनुदान सहायता के रूप मे वितरित राशि का जिलेवार व वर्षवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

    आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री Otaram Dewasi ने बताया कि आपदा प्रबंधनसहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग को ओलावृष्टि के लिए भारत सरकार से पृथक से राशि प्राप्‍त नहीं होती है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ गाईडलाइन के अनुसार वित्‍त आयोग के द्वारा की गई सिफारिश अनुसार गत पॉच वर्षों में 10314.44 करोड़ रुपए राशि प्राप्‍त हुई।

    Otaram Dewasi ने सदन को बताया कि फसल खराबा होने पर कृषि आदान अनुदान सहायता राशि का भुगतान भूमि की गुणवत्‍ता के आधार पर नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं से काश्‍तकारों द्वारा बोई गई फसलों में गिरदावरी रिपोर्ट में 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल खराबा होने पर भारत सरकार द्वारा जारी एसडीआरएफ नोर्म्‍स के प्रावधान अनुसार प्रभावित कृषकों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान किया जाता है। उन्होंने एसडीआरएफ नोर्म्‍स का विवरण सदन के पटल पर रखा।

    source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

  • Finance Minister Diya Kumari News: सस्ती होगी CNG-PNG, 4.5 फीसदी वैट किया कम, जयपुर में रफ्तार पकड़ेगी मेट्रो ट्रे

    Finance Minister Diya Kumari News: सस्ती होगी CNG-PNG, 4.5 फीसदी वैट किया कम, जयपुर में रफ्तार पकड़ेगी मेट्रो ट्रे

    Finance Minister Diya Kumari (दीया कुमारी) News:

    Finance Minister Diya Kumari News: आम आदमी को राहत देने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में CNG (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) और PNG (पाइपलाइन प्राकृतिक गैस) की कीमतें कम कर दी हैं। उपप्रधानमंत्री और Finance Minister Diya Kumari ने अपने बजट भाषण में CNG और PNG पर वैट 14.5% से घटाकर 10% करने की घोषणा की. वैट साढ़े चार फीसदी से घटाकर दस फीसदी करने से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.

    इस बीच Finance Minister Diya Kumari ने राजधानी जयपुर में मेट्रो की स्पीड बढ़ाने की भी घोषणा की. दीया कुमारी ने जयपुर की मेट्रो ट्रेनों के विस्तार का वादा किया। इस उद्देश्य से JMRC केंद्र सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाएगी। इसके विस्तार से विस्तारित जयपुर को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी। फिलहाल जयपुर के बेहद सीमित क्षेत्र में मेट्रो ट्रेनें चलती हैं।

    राजस्थान में छह नए ट्रोमा सेंटर खोले जाएंगे

    इसके अलावा, दीया कुमारी ने सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से राज्य में छह नए ट्रोमा सेंटर खोलने की भी घोषणा की। यह जानकर खुशी हुई कि दो ट्रोमा सेंटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पांडिका और दासा में खोले जाएंगे। हाल के वर्षों में दिल्ली-मुंबई हाईवे पर दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। यह बजट सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को बचाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाता है। इस प्रावधान के तहत अब घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 10,000 रुपये दिये जायेंगे.

    पांच साल के भीतर चार लाख लोगों की भर्ती की घोषणा

    इस बजट में भजनलाल सरकार ने युवाओं की उम्मीदों को पंख देने के लिए पांच साल के भीतर चार लाख सैनिकों की भर्ती की घोषणा की. वित्त मंत्री ने बजट में वादा किया कि पहले साल युवाओं को एक लाख रोजगार के मौके मुहैया कराये जायेंगे. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ही भाजपा सत्ता में आई थी। संसदीय चुनाव में यह बड़ा मुद्दा है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में भी इसका बड़ा वादा किया है. वहीं युवाओं को लेकर युवा नीति की घोषणा से भी युवाओं में खुशी है। युवा नीति का खाका सामने आने वाला है।

  • Bhagwan Mahavir Cancer Hospital एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर विजेता दिवस मनाया गया और राज्यपाल श्री मिश्र ने कैंसर निदान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के प्रभावी प्रयासों और कैंसर निदान पर जन जागरूकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। जागरूकता बढ़ाने की पहल की जानी चाहिए.

    Bhagwan Mahavir Cancer Hospital एवं अनुसंधान केंद्र में कैंसर विजेता दिवस मनाया गया और राज्यपाल श्री मिश्र ने कैंसर निदान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के प्रभावी प्रयासों और कैंसर निदान पर जन जागरूकता को बढ़ावा देने का आह्वान किया। जागरूकता बढ़ाने की पहल की जानी चाहिए.

    Bhagwan Mahavir Cancer Hospital

    Bhagwan Mahavir Cancer Hospital: जयपुर, 29 मार्च राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि कैंसर निदान के लिए आम जन में जागरूकता की मुहिम चलाई जाए।
    उन्होंने कहा कि कैंसर असाध्य रोग नहीं है, समय पर जांच और इसके प्रति जागरूकता से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने चिकित्सकों का भी आह्वान किया है
    कि वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्लिनिकल डेटा के आधार पर कैंसर जैसे असाध्य रोग के निदान की दिशा में प्रभावी प्रयास करें।
    श्री मिश्र शुक्रवार को Bhagwan Mahavir Cancer Hospital एवं अनुसन्धान केंद्र द्वारा आयोजित 21वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे।
    उन्होंने ब्लड कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर, मुंह एवं गले के कैंसर, लंग कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर
    की प्रारंभिक अवस्था में पहचान हेतु जांच के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का भी आह्वान किया।
    उन्होंने कहा कि जन-जन को इस रोग के प्रांरभिक लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाए और यह मुहिम कैंसर जागरूकता दिवस पर ही नहीं बल्कि वर्षपर्यन्त चलनी चाहिए।
    राज्यपाल ने कहा कि कैंसर जैसे असाध्य रोगों की आरंभिक पहचान के साथ इससे बचने के चिकित्सकीय उपायों का अधिकाधिक प्रसार किया जाए।
    उन्होंने कैंसर विजेताओं के अनुभवों से जुड़ी सफलता की कहानियों का अधिकाधिक प्रसार किए जाने पर भी जोर दिया।
    उन्होंने कहा कि योग एवं प्रकृति से निकटता के साथ स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी आम जन को प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है।
    श्री मिश्र ने कहा कि इस बात को समझने की आवश्यकता है कि कैंसर भयावह जरूर है परन्तु लाईलाज नहीं है।
    उन्होने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और सर्जरी आदि के साथ समुचित दवा और परहेज के जरिए कैंसर को जड़ से समाप्त किया जा रहा है।
    उन्होने इससे पहले कैंसर विजेताओं को सम्मानित भी किया।
    इससे पहले Bhagwan Mahavir Cancer Hospital एवं अनुसन्धान केंद्र के अध्यक्ष श्री नवरतन कोठारी, उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता कोठारी, कैंसर केयर की
    संरक्षक श्रीमती सुनीता गहलोत, मैनेजिंग ट्रस्टी श्री विमलचंद सुराना, कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल एस.सी. पारीक आदि
     आयोजन के महत्व के साथ अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।
    आयोजन में कैंसर विजेताओं ने अपने अनुभव सुनाए।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464