Tag: छठ महापर्व

  • CM Nitish Kumar ने बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण

    CM Nitish Kumar ने बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का किया निरीक्षण

    CM Nitish Kumar: छठ महापर्व की तैयारियों का लिया जायजा

    CM Nitish Kumar ने आज बेगूसराय जिले के नवनिर्मित सिमरिया घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने छठ महापर्व को लेकर तैयार किये गये छठ घाट का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार का पुख्ता प्रबंध रखें। छठ घाटों पर आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुये हर प्रकार की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायें। छठ घाट एवं मार्गों में पर्याप्त रौषनी की व्यवस्था सुनिष्चित करें ताकि व्रती सहूलियतपूर्वक घाट तक आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम काफी अच्छा बन गया है। यहां आने वाले लोगों के लिये हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है। हम बराबर यहां आकर देखते रहे हैं।

    मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सिमरिया धाम में नवनिर्मित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र का भी परिभ्रमण किया और वहां उपस्थित साधु-संतों से मुलाकात की।

    राजेन्द्र सेतु के समानांतर बन रहे सिक्स लेन सड़क-पुल के निर्माण कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से जानकारी ली और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

    निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता, सांसद श्री संजय कुमार झा, विधायक श्री रामरतन सिंह, विधायक श्री राजकुमार सिंह, विधायक श्री कुंदन कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, बेगूसराय प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विकास कुमार, बेगूसराय के जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

    source: http://bihar.gov.in

  • CM Nitish Kumar ने छठ महापर्व- 2024 की तैयारियों को लेकर जे0पी0 सेतु घाट/दीघा गंगा घाट का किया निरीक्षण।

    CM Nitish Kumar ने छठ महापर्व- 2024 की तैयारियों को लेकर जे0पी0 सेतु घाट/दीघा गंगा घाट का किया निरीक्षण।

    CM Nitish Kumar: गंगा उत्सव का किया उद्घाटन

    CM Nitish Kumar ने लोक आस्था के महापर्व छठ- 2024 की तैयारियों को लेकर जे0पी0 सेतु घाट/दीघा गंगा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, छठ व्रतियों की सुविधाओं एवं सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।

    निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि कल से छठ महापर्व की शुरूआत हो रही है। प्रषासन छठ घाटों पर सारी व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुष्तैद रहे। छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेषानी न हो, इसका विषेष ख्याल रखें। छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता एवं सुविधाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिये आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, टै, फिक व्यवस्था को सुरक्षित और सुगम बनाये रखें।

    छठ घाट के निरीक्षण के पष्चात् मुख्यमंत्री ने जे0पी0 सेतु घाट/दीघा गंगा घाट पर आयोजित ‘गंगा उत्सव’ का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

    निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री नितिन नवीन, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी डॉ0 गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रषेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं पटना नगर निगम के आयुक्त श्री अनिमेष परासर सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

    source: http://bihar.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464