Tag: गोरखपुर

  • CM Yogi ने तालाब के सुंदरीकरण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए

    CM Yogi ने तालाब के सुंदरीकरण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए

    CM Yogi ने गोरखपुर में कुसम्ही जंगल स्थित आदिशक्ति माँ भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई का विधिवत दर्शन-पूजन किया मंदिर परिसर तथा वहां स्थित कुण्ड के सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi ने आज जनपद गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन कुसम्ही जंगल में स्थित आदिशक्ति माँ भगवती की प्रतिनिधि स्वरूपा बुढ़िया माई का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर तथा वहां स्थित कुण्ड के सुंदरीकरण कार्यों का निरीक्षण भी किया और मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तालाब के सुंदरीकरण में शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

    उल्लेखनीय है कि घने जंगल में स्थित बुढ़िया माई का मंदिर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोक आस्था का बड़ा केंद्र है। लम्बे समय तक उपेक्षित रहे इस मंदिर को मुख्यमंत्री जी की पहल पर न केवल रोड कनेक्टिविटी से आच्छादित किया गया, बल्कि परिसर का सुंदरीकरण कराकर श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था भी की गई।

    इस अवसर पर विधायक श्री विपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    source: http://up.gov.in

  • CM Yogi ने गोरखपुर में राधा माधव होलसेल फैमिली मार्ट का उद्घाटन किया

    CM Yogi ने गोरखपुर में राधा माधव होलसेल फैमिली मार्ट का उद्घाटन किया

    CM Yogi

    CM Yogi ने आज गोरखपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में राधा माधव होलसेल फैमिली मार्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रतिष्ठान का अवलोकन किया और प्रतिष्ठान संचालकों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उम्मीद जतायी कि यहां लोगों को उचित कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता के हर प्रकार के टेक्सटाइल उत्पाद उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर उन्होंने भूतल समेत प्रतिष्ठान के सभी चार तलों पर बनाए गए रिटेल काउंटरों का अवलोकन और निरीक्षण किया।

    प्रतिष्ठान के निदेशक श्री देवीदयाल अग्रवाल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर व्यापार के लिए बेहतरीन माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कारोबार बढ़ने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

    इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री चारू चौधरी, विधान परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह तथा व्यापारीगण उपस्थित थे।

    source: http://up.gov.in

  • CM Yogi ने गोरखपुर में पिंक बस टॉयलेट का लोकार्पण किया

    CM Yogi ने गोरखपुर में पिंक बस टॉयलेट का लोकार्पण किया

    CM Yogi: स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की 12 छोटी गाड़ियों, 02 बड़े वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और विदेश से मंगाई गई डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

    • कैफे का उद्घाटन किया
    • नवरात्रि दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ पण्डाल पोस्टर का विमोचन किया
    • मुख्यमंत्री ने लोगों को जीरो वेस्ट त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में सिविल लाइंस स्थित पार्क रोड पर पिंक बस टॉयलेट का लोकार्पण करने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की 12 छोटी गाड़ियों, 02 बड़े वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और विदेश से मंगाई गई डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, उन्होंने नवरात्रि दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में स्वच्छ पण्डाल पोस्टर का विमोचन भी किया और लोगों को जीरो वेस्ट त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पिंक बस टॉयलेट का निरीक्षण किया और इसमें बनाई गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पिंक बस टॉयलेट के पिछले हिस्से में बने कैफे का भी उद्घाटन किया और इस कैफे का संचालन करने वाली महिलाओं से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया। ज्ञातव्य है कि गोरखपुर नगर निगम द्वारा सिविल लाइंस क्षेत्र में इस पिंक बस टॉयलेट की शुरुआत किए जाने से इनकी संख्या 02 हो गई है। एक पिंक टॉयलेट रामगढ़ताल रोड पर बुद्धा गेट के पास क्रियाशील है। पिंक बस टॉयलेट को कबाड़ घोषित रोडवेज की बसों को मॉडिफाई करके बनाया गया है। इसमें इण्डियन और वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन आदि की सुविधा है। इसमें प्रसाधन सम्बन्धी सुविधाओं के साथ कैफे की भी सुविधा दी गई है।

    पिंक बस टॉयलेट में बिजली सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है। वाहन के पिछले हिस्से में कैफे बनाया गया है। कैफे के संचालन से जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा गया है। कैफे में खानपान के कई तरह के सामान मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि लगभग 06 करोड़ रुपये की लागत वाली डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन तंग गलियों में सेफ्टी टैंक की सफाई कर मशीन में ही डी-वॉटरिंग कर स्लज और सीवेज के जल को अलग कर देती है। उसके बाद जल को शोधित कर सीधे नदी या तालाब में डाला जा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने लगभग 50 लाख रुपये की लागत वाले बैंडीकोट रोबोट का भी लोकार्पण किया। इस रोबोट के उपयोग से सफाई मजदूरों को मेनहोल, खतरनाक और तंग सीवर पाइपों में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री विपिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    source: http://up.gov.in

  • CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath ने गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

    CM Yogi Adityanath

    CM Yogi Adityanath: निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये

    CM Yogi Adityanath  ने आज गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।

    उल्लेखनीय है कि देशी, विदेशी पर्यटकों के ज्ञानार्थ, मनोरंजनार्थ एवं गोरखपुर के राष्ट्रवादी प्रयासों को बढ़ावा दिये जाने के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 1.60 एकड़ भूमि पर गौरव संग्रहालय यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-29, गोरखपुर के माध्यम से निर्मित कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत संग्रहालय का निर्माण द्वितीय तल तक कराया जाना है। इसमें टिकट काउण्टर, इलेक्ट्रिक कक्ष, 250 लोगों की क्षमतायुक्त ऑडिटोरियम, सोविनियर शॉप, सर्वर रूम, वर्क शॉप, ए0वी0 रूम, ओपेन गैलरी, कैफेटेरिया, सुलभ प्रसाधन, लिफ्ट, मीटिंग रूम, स्टाफ रूम, ऑफिस आदि के साथ-साथ परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

    SOURCE: http://information.up.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464