Samrat Chaudhary के बयान पर राजद का पलटवार, कहा- इनकी सरकार में बैठे मंत्री अपराधियों से मिले हुए:
Samrat Chaudhary News: गुरुवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने लालू परिवार पर तीखा हमला बोला. Samrat Chaudhary ने कहा कि लालू के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बिहार में संगठित अपराध मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से संचालित होता था. अब एनडीए सरकार में अपराधी 24 घंटे के अंदर पकड़े जाते हैं. वहीं, Samrat Chaudhary के इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पलटवार किया है।
“सबसे पहले आपको अपने अंदर झाँकना चाहिए”
राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि समस्या यह है कि सरकार आपकी सरकार है और आपकी सरकार में अपराध बढ़ा है. सबसे पहले हमें अपने अंदर देखना चाहिए, हमारे राज्य में अपराध बढ़ा है और हमें इस पर बयान देना चाहिए. कल जो हुआ उस पर बयान देने से कोई फायदा नहीं है. जनता इस बयान से खुश नहीं थी. जनता चाहती है कि जिनके पास राज्य में शासन करने का मौका है वे राज्य में अपराध बढ़ने पर बयान दें.
‘कोई 24 घंटे में क्राइम के मामले का निष्पादन नहीं होता’
भाई वीरेंद्र ने कहा कि किसी भी अपराध का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर नहीं हो पाता है. अगर 24 घंटे के अंदर विधायकों के फोन का जवाब नहीं दिया गया तो क्या ये लोग अपराधी को पकड़ेंगे? उनकी सरकार के मंत्री अपराधियों से मिलकर अपराध कर रहे हैं.