Rajasthan lok sabha general election
बांसवाड़ा, 12 अप्रैल/18वें लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जिले के मतदाताओं से मतदान दिवस 26 अप्रैल, शुक्रवार को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील गई है।
स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी वृद्धिचन्द गर्ग ने शहर के समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों, व्यापार व व्यवसायिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाओं, पेंशनर्स समाज, होटल, मार्बल, मॉल्स युनियनों, क्लबों आदि के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने संगठनों के सोशल मीडिया ग्रुप्स में नियमित रूप से लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने संबंधित संदेश प्रसारित करने है। इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी प्रीतेश अधिकारी ने मतदाता जागरूकता की विविध गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में इंडियन आयडल फेम चरित दीक्षित के स्वर में तैयार किए गए ‘मानगढ़ मावजी नी वाणी है, माही निर्मल गंगा नू पाणी है, आवो हंगरा मली ने मतदान करां…’ गीत द्वारा वातावरण निर्माण का संदेश दिया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in