Premanand Maharaj News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. ये चीखें आज भी सरकारी एजेंसियों के सवालों के रूप में सुनाई देती हैं। भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के पैरों की धूल उतारने के नाम पर हुई इस घटना से पूरा देश सदमे में हैं. इस घटना से वृन्दावन के प्रसिद्ध Premanand Maharaj भी बहुत आहत हुए। पूरे घटनाक्रम को देखते हुए Premanand Maharaj ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अब भक्तों को दर्शन न देने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने दर्शन भी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए, जो उनके आश्रम श्री हित राधा केली कुंज तक लंबी कतार में लगते थे।
आपको बता दें कि Premanand Maharaj रोज रात 2.15 बजे पैदल चलकर अपने आश्रम श्री हित राधा केली कुंज तक पद यात्रा करते हैं. इस पद यात्रा में लोग प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगकर इंतजार करते हैं. ये लोग शाम होते ही लाइन में लग जाते हैं. लेकिन अब उन्होंने श्रद्धालुओं को रात में दर्शन के लिए सड़क पर खड़े होने पर रोक लगा दी है. यह अपील श्री हित राधा केली कुंज परिकर के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से की गई हैं।
इस अपील में लिखा है, ‘ राधे राधे ! श्री हरिवंश ! हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है.
उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है. कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं. निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर’
आपको बता दें कि मंगलवार को हाथरस में भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल के निर्देश पर योगी सरकार ने बुधवार को हाथरस भगदड़ की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति का गठन किया। तीन सदस्यीय न्यायिक जांच समिति की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे। अभी तक भोले बाबा पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उन्होंने अपने वकील के जरिए अपनी बेगुनाही का ऐलान किया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी: डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता को डिजिटल…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी: प्रयागराज महाकुम्भ को सनातन के ध्वजवाहक सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद…
Amazon और Flipkart ने अपने-अपने रिपब्लिक डे सेल घोषित किए हैं। इस दौरान घरेलू उपकरणों…
शहद का उपयोग सांस से जुड़ी बीमारी या सांस की नली में इंफेक्शन को कम…
तीसरी तिमाही में टीसीएस ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा किया है। ये पिछले वर्ष…
एसआईपी इंफ्लो ने म्यूचुअल फंड्स में पहली बार 26000 करोड़ रुपये को पार करते हुए…