Lok Sabha general election 2024 राजकीय महाविद्यालय से 18 अप्रैल को रवाना होंगे मतदान दल

lok sabha election 2024

Lok Sabha general election 2024

Lok Sabha general election 2024: राजकीय महाविद्यालय से 18 अप्रैल को रवाना होंगे मतदान दल
श्रीगंगानगर, 3 अप्रैल।

Lok Sabha general election 2024 के दौरान विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़ एवं रायसिंहनगर के मतदान दलों की रवानगी एवं चुनाव सामग्री का वितरण डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से किया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय के भवन एवं परिसर में विधानसभावार मतदान

Lok Sabha general election 2024: दलों को सामग्री वितरण एवं रवानगी के लिये आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये कक्षों एवं काउंटरों का निर्धारण किया जा चुका है। विभिन्न कार्यों के प्रभारी अधिकारी मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करेंगे।

18 अप्रैल 2024 को विधानसभा क्षेत्र सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़ एवं रायसिंहनगर के मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिये मतदान दलों को रवानगी दी जायेगी।

Lok Sabha general election 2024: 18 अप्रैल को मतदान दलों एवं रिजर्व मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपेट का प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मतदान दल रवानगी स्थल पर सहायता केन्द्र की स्थापना सामान्य व्यवस्था प्रभारी अधिकारी द्वारा की जायेगी।

विधानसभा वार ईवीएम वितरण के लिये काउंटर संख्या 1, मतपत्र एवं विशिष्ट सामग्री वितरण काउंटर संख्या 2, भण्डार सामग्री का वितरण काउंटर संख्या 3 पर किया जायेगा।

यात्रा भत्ता का अग्रिम ई-भुगतान किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के लिये वाहन व्यवस्था रवानगी स्थल पर व्यवस्था की गई है।

मतदान दलों के साथ पुलिस व्यवस्था, माईक्रो ऑब्जर्वर मतदान दलों के साथ ही संबंधित वाहन में निर्धारित मतदान केन्द्र हेतु रवाना होंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग, निश्चित किये गये मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था रहेगी।

मतदान दल रवानगी स्थल पर विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा, फेसिलिटेशन सेन्टर तथा साईनेज इत्यादि व्यवस्था, महिला मतदान दलों की रवानगी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Comments

Leave a Reply


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464