Indian Cricket Team के ये 3 क्रिकेटर ODI और T20 में नहीं लगा पाए एक भी छक्का

Indian Cricket Team

Indian Cricket Team के ये 3 क्रिकेटर ODI और T20 में एक भी छक्का नहीं लगा पाए:

Indian Cricket Team में कई महान खिलाड़ी हैं। अगर कोई कहे कि भारतीय टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो ODI और T20 क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं लगा सकते तो इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है. आइए एक नजर डालते हैं, Indian Cricket Team के तीन स्टार क्रिकेटरों पर जिन्होंने T20 और ODI क्रिकेट में अब तक एक भी छक्का नहीं लगाया है।

1.कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav Wallpapers - Wallpaper Cave

Indian Cricket Team के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट, ODI और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन ODI और T20 में अभी तक कोई छक्का नहीं लगा सके हैं. कुलदीप यादव ने ODI में 103 और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 मैच खेले हैं. ODI और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुलदीप यादव अभी तक कोई छक्का नहीं लगा पाए हैं.

2. युजवेंद्र चहल

VIDEO: Throwback to birthday-boy Yuzvendra Chahal's match-winning 6 ...

युजवेंद्र चहल ने 2016 में भारत के लिए ODI क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक चहल ने जिस भी गेंद पर बल्लेबाजी की, वह छक्का नहीं लगा सके. उन्होंने अब तक T20 क्रिकेट में 13 और ODI में 141 गेंदों का सामना किया है लेकिन अभी भी उन्हें बल्ले से 6 गेंदों का इंतजार है. एक और खास बात यह है कि चहल ने ग्रुप ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 3 छक्के लगाए। जब वह बल्ले से छक्का लगाते हैं तो उनके साथी ड्रेसिंग रूम में डांस करते हैं. उन्होंने ODI और T20 में कुल 152 मैच खेले हैं लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट का मौका नहीं मिला है।

3. इशांत शर्मा

ICC Champions Trophy: Ishant Sharma heaps praise on India skipper MS ...

इशांत शर्मा ने T20 और ODI क्रिकेट में भारत के लिए अब तक एक भी छक्का नहीं लगाया है. इशांत शर्मा फिलहाल भारत के लिए किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. भारत के लिए 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इशांत शर्मा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी छक्का लगाया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 2568 गेंदें फेंकी हैं। टेस्ट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है. उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 199 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464