Jharkhand में आज संसद सत्र में हेमंत सोरेन करेंगे अपनी सरकार का बहुमत साबित:
Jharkhand में आज संसद सत्र में हेमंत सोरेन अपनी सरकार का बहुमत साबित करेंगे. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा. सूत्रों के मुताबिक, Jharkhand के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
आपको बता दें कि टेंडर कमीशन घोटाले में आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस कोटे से सिर्फ 3 मंत्री बचे थे. आलमगीर आलम की जगह नये मंत्री की नियुक्ति की जायेगी. अब इरफान अंसारी जातीय अल्पसंख्यक वर्ग से एकमात्र विधायक हैं, ऐसे में उनका मंत्री बनना तय है. इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. नए मंत्री आज राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मंत्रियों को पद की शपथ दिलाएंगे और गोपनीयता बनाए रखेंगे.
झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल अंसारी, बेबी देवी, बसंत सोरेन और दीपक बरुआ का मंत्रिमंडल में आना तय माना जा रहा है. JMM से बैद्यनाथ राम को 12वें मंत्री के तौर पर कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है. इस बीच, राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता की भी कैबिनेट में सीट पक्की हो गयी.
आपको बता दें कि रैली की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. चर्चा थी कि शाम को हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का आकार बढ़ाया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधि सभा में सुनवाई दोपहर 2 बजे तक चलेगी.