Haryana में सियासी संकट, क्या गिर जाएगी JJP? दुष्‍यंत चौटाला को विधायक दल के नेता के पद से हटाने की तैयारी

Haryana politics crisis

Haryana में तीन निर्दलीय सांसदों ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है| सरकार अब अल्पमत में है और उसे केवल 44 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

Haryana में तीन निर्दलीय सांसदों के बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सियासत गरमा गई है| अब जेजेपी के बागी विधायक बड़ा हंगामा कर सकते हैं| सूत्रों के मुताबिक, जननायक जनता पार्टी ओएमसी की ओर से अपने पार्टी नेता को बदलने की तैयारी कर रही है. फिलहाल छह विधायक पार्टी के खिलाफ हैं. वहीं, चार विधायक बीजेपी और दो विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं| ये 6 विधायक दुष्‍यंत चौटाला की कार्यशैली से नाखुश हैं|

फिलहाल ये विधायक पार्टी में विधायक दल के नेता को बदलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख सकते हैं. दूसरी ओर, Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विधायक टेस्ट के दौरान जेजेपी के सभी दस विधायकों को राज्यपाल के सामने पेश करने के दुष्यन्त चौटाला के दावे को धोखाधड़ी बताया है. उन्होंने कहा कि दुष्‍यंत की जेजेपी के पास 10 विधायक भी नहीं हैं. उनके अपने विधायक दूसरे दलों के लिए वोट मांग रहे हैं. यदि दुष्यन्त अपने सभी 10 विधायकों को लेकर आते हैं तो कांग्रेस के सभी विधायक भी आ जायेंगे और अल्पमत भाजपा सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जायेंगे।
क्या बोले CM सैनी

चंडीगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन का नामांकन करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी की लहर सिर्फ चंडीगढ़ में ही नहीं बल्कि हरियाणा और पंजाब में भी देखने को मिल रही है. और लोगों में उत्साह इतना जबरदस्त है कि आप खुद देख सकते हैं. आज मैं संजय टंडन के नामांकन में आया हूं और कई लोग अपने मन की बात कह रहे हैं. Haryana में 10 की 10 सीटें जीत रही हैं|

इस बीच Haryana कांग्रेस नेता आफताब अहमद और बीबी बत्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे| कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा, लेकिन राज्यपाल आज चंडीगढ़ में नहीं हैं| ऐसे में विधायक दल के नेता राज्यपाल की अनुपस्थिति में मंत्री को ज्ञापन सौंप सकते हैं|


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464