राज्य

संस्कृति को आत्मसात् करने के लिए संस्कृत आवश्यक-शिक्षा मंत्री

राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह में संस्कृत के संरक्षण-संवर्धन के लिए प्रतिभाएं-संस्थाएं सम्मानित

जयपुर, 2 सितम्बर। संस्कृत दिवस अन्तर्गत राज्य स्तरीय विद्वत सम्मान समारोह सोमवार को कोटा यूआईटी ऑडिटोरियम में मंत्रोच्चारों, संस्कृत गायन, वाचन के सुसंस्कृत वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य एवं अकादमिक क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि थे। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर अध्यक्ष, कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि, सारस्वत अतिथि अध्यक्ष, भारतीय भाषा-समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार पद्मश्री चमूकृष्ण शास्त्री एवं संस्कृत विद्वानों के सानिध्य में आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि अपनी संस्कृति को आत्मसात् करने के लिए संस्कृत का ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्कृत से संस्कारवान मनुष्य सही राह पर चलते हैं जबकि संस्कृत और संस्कृति विहीन पशुत्व की ओर जाते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आव्हान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी विद्यार्थियों को दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्तर पर संस्कृत के विस्तार और इसे जन भाषा बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर जन समूह का आव्हान किया कि पर्यावरण और गौवंश के संरक्षण के लिए पोलिथीन के उपयोग को वर्जित करें। साथ ही, गोपालन कर पंचगव्यों को अपनाएं।
संस्कृत के बल पर ही विकसित भारत का होगा सपना साकार-ऊर्जा मंत्री,
अध्यक्षता कर रहे ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा ही नहीं बल्कि संस्कृति की संवाहक है। इसके विस्तार की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का हमारा संकल्प और भारत की पुनः विश्व गुरू के रूप में प्रतिष्ठापना संस्कृत के सानिध्य से ही संभव है। विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने संस्कृत और संस्कृति के संबंध को रेखांकित करते हुए संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन का आव्हान किया।

संस्कृत को बनाना होगा आकांक्षी और रोजगार दायिनी—

सारस्वत अतिथि अध्यक्ष, भारतीय भाषा-समिति, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार पद्मश्री चमूकृष्ण शास्त्री ने अपने उद्बोधन में संस्कृत की मौजूदा स्थिति और भविष्य की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प साकार करने के लिए संस्कृत शिक्षा का विस्तार करना होगा। संस्कृत के प्रयोग क्षेत्र को बढ़ाना होगा। संस्कृत को न्याय, विज्ञान, तकनीक, उद्योग, वाणिज्य सभी क्षेत्रों की भाषा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा को आंकाक्षी और रोजगारदायिनी तथा कौशल संवर्धन का जरिया भी बनाया जाए, इंटर्नशिप की भी व्यवस्था हो ताकि नई पीढ़ी इससे जुड़ सके। रामदास महाराज लटूरी वाले ने संस्कृत की महिमा का बखान करते हुए नई पीढ़ी से जुड़ाव की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर आयुक्त संस्कृत शिक्षा विजयपाल सिंह, संयुक्त शासन सचिव कैलाश चंद यादव, संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं अन्य गणमान्यजन समारोह में उपस्थित रहे। समारोह में जानकी नाथ रेवासाधाम पीठाधीश से महंत डॉ. राघवाचार्य वेदांती को श्रद्धांजलि स्वरूप मौन धारण किया गया। मंच संचालन डॉ. हंसराज गुप्ता एवं डॉ. शिवचरण शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत गीतों का सुमधुर गायन किया गया। संस्कृत में समाहित ज्ञान की झलक प्रदर्शनी के माध्यम से दिखलाई गई।

संस्कृत के संरक्षण-संवर्धन पर हुआ सम्मान—

संस्कृत साधना शिखर सम्मान अटरू बारां के बाबा श्री निरंजन नाथ मान्यागढ़ को राशि एक लाख से सम्मानित किया गया। संस्कृत साधना सम्मान 51 हजार रूपये से प्रो. गणेश लाल सुथार जोधपुर तथा प्रो. श्री कृष्ण शर्मा जयपुर को नवाजा गया। संस्कृत विद्वत सम्मान 31 हजार की राशि से माणक चन्द सोनी चेचट डॉ. कैलाश चन्द बुनकर जयपुर, डॉ. छाजूराम गुर्जर जयपुर, बहादुर सिंह गुर्जर सवाईमाधोपुर, डॉ. भगवती शंकर व्यास उदयपुर, डॉ. बाबूलाल मीना भरतपुर को सम्मानित किया गया। संस्कृत युव प्रतिभा पुरस्कार राशि 21 हजार से उर्मिला बैरवा, डॉ. कृष्णा शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार गौतम, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. नानूराम जाट, बुद्धीप्रकाश जांगिड़, डॉ. राकेश कुमार जैन, डॉ. रामेश्वर दयाल शर्मा, डॉ. शशि कुमार शर्मा, डॉ. सुभाष चन्द मीणा, डॉ. घनश्याम हरदेनीया, प्रशांत शर्मा, मंत्रालयिक सेवा सम्मान 11 हजार रूपये राशि से गणपत लाल तथा गीता भम्भाणी को सम्मानित किया गया।
विशिष्ट सम्मान महंत अंजन कुमार गोस्वामी गोविंद देव जी मंदिर जयपुर, कुमार तोषनीवाल पुष्कनारायण तोषनीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट, चन्द्रशेखर शारदा, देवनारायण जैमन, प्रियव्रत चारण, कुल सचिव ज.रा. राजस्थान संस्कृत विश्व विद्यालय जयपुर, डॉ. ज्योत्सना सिखवाल, निदेशक विश्व भारती महा विद्यालय सीकर, ओमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष केशव विद्यापीठ जयपुर, शिवा सरस्वती, डॉ. हेमा सरस्वती, सनातन पुरी थेगड़ा धाम, रामदास महाराज सांगोद, घनश्याम शर्मा कोटा, नरोत्तम पुजारी सालासर बालाजी धाम को सम्मानित किया गया।

सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को मिला सम्मान—

आचार्य परीक्षा में प्रथम दिव्या शर्मा व शुभम त्रिवेदी, स्नातकोत्तर परीक्षा में सोनाली राठौड़, दिव्या गज्जा, दीप माला पंड्या, सरिता यादव, रेखा शर्मा, राजू, रेणू कुमारी, आशा, परवानी, सोनू महावर, शिवानी मालव, ज्योति, शास्त्री परीक्षा में नेहा, शिक्षाचार्य में धर्मसिंह मीणा, शिक्षा शास्त्री में भगवती महावर, डीएलएड में मोनिका, कशिश को प्रथम रहने पर सम्मानित किया गया। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में प्रथम पलक शर्मा, द्वितीय समृद्धि राहुल, तृतीय धनंजय धोबी व नितिन शर्मा, प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम वंशी, द्वितीय अनुष्का, तृतीय प्रीति सैन को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सर्वोच्च सूचकांक प्राप्त संस्थाओं तथा सत्र 2023-24 में सर्वाधिक नामांकन एवं सर्वाधिक नवीन प्रवेश वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
editor

Share
Published by
editor

Recent Posts

पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को, जानें इस दिन का महत्व और दुर्लभ संयोग

साल में दो बार पुत्रदा एकादशी आती है। पौष महीने के शुक्ल पक्ष में और…

16 hours ago

श्री सुमित गोदारा: भारतीय मानक ब्यूरो के 78वें स्थापना दिवस पर ‘मानक महोत्सव’ का आयोजन

श्री सुमित गोदारा: बीआईएस के सहयोग से उत्पादों के मानकीकरण पर जोर दे उद्योग जगत…

16 hours ago

MRI कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान , नहीं तो आपकी जान जा सकती है।

MRI स्कैन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई नुकसान नहीं हो।…

16 hours ago

क्या वास्तव में वायरलेस चार्जिंग बेहतर है? जानें कैसे यह Wired से अलग है

वर्तमान में स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस उपयोगकर्ताओं में वायरलेस चार्जिंग काफी लोकप्रिय हो गया है।…

17 hours ago

2024 में आरबीआई ने बेशुमार सोना खरीदकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना खरीददार बना ।

भारत का केंद्रीय बैंक, आरबीआई, सोने की खरीददारी और गोल्ड रिजर्व में विश्व के कई…

17 hours ago

WPL 2025: इन मैदानों पर होंगे टूर्नामेंट मुकाबले, फाइनल बड़ौदा में होगा फाइनल ?

WPL 2025: लखनऊ और बड़ौदा में वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खेल होगा। बड़ौदा फाइनल…

17 hours ago