राज्य

CM Yogi ने जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की

CM Yogi ने महाकुम्भ के प्रतीक चिन्ह, वेबसाइट और मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया

  • मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिये कि आगामी 10 दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं
  • महाकुम्भ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर, यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक होगा
  • वर्ष 2019 में कुम्भ का सफल आयोजन कर उ0प्र0 ने मानक स्थापित किया, इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक महाकुम्भ का 4,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में विस्तार होगा, 7,000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी
  • महाकुम्भ में गंगा जी एवं यमुना जी अविरल और निर्मल होंगी, जनपद बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज होगा
  • स्टील ब्रिज आगामी दिसम्बर माह के पहले सप्ताह तक तैयार  कर लें, यह जनपद कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या
    से प्रयागराज तक के आवागमन को सुलभ बनाएगा
  • एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वी0वी0आई0पी0 कॉरिडोर बनाएं, लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वी0आई0पी0 मूवमेंट न हो
  • प्रत्येक श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए सभी से अच्छा व्यवहार रखें, पुलिस का व्यवहार भी सहयोगात्मक रहना चाहिए
  • सुरक्षा के दृष्टिगत क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरे पर विशेष बल, यहां एण्टी ड्रोन सिस्टम भी लगेगा, सिक्योरिटी मॉडल ए0आई0 टूल से तैयार किए जाएं
  • स्थानीय अधिकारी व कुम्भ मेला प्रशासन अखाड़ों, आचार्यों, संतों से भी मार्गदर्शन लेते रहें, उनकी अपेक्षाओं का पूरा ध्यान भी रखा जाए
  • सुरक्षा की दृष्टि से किराएदारों, रेस्टोरेंट कर्मियों और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन भी करा लिया जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ के प्रतीक चिन्ह, वेबसाइट और मोबाइल ऐप का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने साधु संतों के भी सुझावों को सुना। मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों के लिए डेडलाइन तय करते हुए निर्देश दिये कि आगामी 10 दिसम्बर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है। यह स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा का मानक भी होगा। वर्ष 2019 में कुम्भ का सफल आयोजन कर उत्तर प्रदेश ने मानक स्थापित किया है। इस बार लोगों की अपेक्षाएं हमसे और अधिक है। वर्ष 2019 में मेला क्षेत्र 3,200 हेक्टेयर में फैला था। इस बार 4,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में इसका विस्तार होगा। महाकुम्भ के विस्तार को देखते हुए 7000 से अधिक बसें लगाई जाएंगी। यहां डेढ़ लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए जाएंगे। स्वच्छता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती कर यहां की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महाकुम्भ में गंगा जी एवं यमुना जी अविरल और निर्मल  होंगी। जनपद बिजनौर से बलिया तक जीरो डिस्चार्ज होगा। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टील ब्रिज आगामी दिसम्बर माह के पहले सप्ताह तक तैयार कर लें। यह जनपद कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी और अयोध्या से प्रयागराज तक के आवागमन को सुलभ बनाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से मेला क्षेत्र तक वी0वी0आई0पी0 कॉरिडोर बनाएं, लेकिन विशेष स्नान पर्वों पर कोई वी0आई0पी0 मूवमेंट न हो। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में 03 पुलिस लाइन, 03 महिला थाना और 10 पुलिस चौकी स्थापित की जाए। प्रत्येक श्रद्धालु की आस्था का सम्मान करते हुए सभी से अच्छाव्यवहार रखें। कल्पवासी हों या स्नानार्थी, श्रद्धालु हों या पर्यटक, सबकी सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखा जाए। पुलिस का व्यवहार भी सहयोगात्मक रहना चाहिए। मुख्यमंत्री जी ने सुरक्षा के दृष्टिगत क्राउड मैनेजमेंट, फायर सर्विस, हेल्प डेस्क, पार्किंग, सी0सी0टी0वी0 कैमरे पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि यहां एण्टी ड्रोन सिस्टम भी लगेगा। सिक्योरिटी मॉडल ए0आई0 टूल से तैयार किए जाएं।

मुख्यमंत्री जी ने स्थानीय अधिकारियों व कुम्भ मेला प्रशासन से कहा कि अखाड़ों, आचार्यों, संतों से भी मार्गदर्शन लेते रहें। उनकी अपेक्षाओं का पूरा ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने प्रयागराज में होम स्टे की संभावना को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। इससे उनकी अतिरिक्त आय भी होगी।

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा के लिए नए जी0आर0पी0 थानों की आवश्यकता है। चौकसी बढ़ाने के लिए रेलवे एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। सुरक्षा की दृष्टि से किराएदारों, रेस्टोरेंट कर्मियों और ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन भी करा लिया जाए।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, नगर विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कुम्भ मेला प्रशासन एवं साधु-संत उपस्थित थे।

source: http://up.gov.in

editor

Recent Posts

पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को, जानें इस दिन का महत्व और दुर्लभ संयोग

साल में दो बार पुत्रदा एकादशी आती है। पौष महीने के शुक्ल पक्ष में और…

3 hours ago

श्री सुमित गोदारा: भारतीय मानक ब्यूरो के 78वें स्थापना दिवस पर ‘मानक महोत्सव’ का आयोजन

श्री सुमित गोदारा: बीआईएस के सहयोग से उत्पादों के मानकीकरण पर जोर दे उद्योग जगत…

3 hours ago

MRI कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान , नहीं तो आपकी जान जा सकती है।

MRI स्कैन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई नुकसान नहीं हो।…

3 hours ago

क्या वास्तव में वायरलेस चार्जिंग बेहतर है? जानें कैसे यह Wired से अलग है

वर्तमान में स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस उपयोगकर्ताओं में वायरलेस चार्जिंग काफी लोकप्रिय हो गया है।…

4 hours ago

2024 में आरबीआई ने बेशुमार सोना खरीदकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना खरीददार बना ।

भारत का केंद्रीय बैंक, आरबीआई, सोने की खरीददारी और गोल्ड रिजर्व में विश्व के कई…

4 hours ago

WPL 2025: इन मैदानों पर होंगे टूर्नामेंट मुकाबले, फाइनल बड़ौदा में होगा फाइनल ?

WPL 2025: लखनऊ और बड़ौदा में वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खेल होगा। बड़ौदा फाइनल…

4 hours ago