राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज का किया भ्रमण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बायो सी0एन0जी0 प्लाण्ट तथा फाफामऊ में गंगा नदी पर निर्माणाधीन स्टील ब्रिज का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत बायो सी0एन0जी0 प्लाण्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना के साथ नैनी में प्रदेश का पहला एम0एस0डब्ल्यू0 बायो सी0एन0जी0 प्लाण्ट क्रियाशील होने को तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि यह बायो प्लाण्ट स्वच्छ प्रयागराज-सुव्यवस्थित महाकुम्भ के संकल्प की दिशा में एक प्रयास है, जो महाकुम्भ के बाद भी प्रयागराज नगर के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगा। प्रदेश में म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट आधारित इस पहले सी0एन0जी0 प्लाण्ट से 200 परिवारों को रोजगार प्राप्त हुआ है। पी0पी0पी0 मॉडल पर संचालित होने वाले इस प्लाण्ट का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वेस्ट टू वेल्थ’ की अवधारणा को साकार करता यह प्लाण्ट आर0एन0जी0 (नवीकरणीय प्राकृतिक गैस) परियोजना, अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीक के साथ नगर निगम के ठोस कचरे को बायोगैस में संसाधित करने के लिए सबसे उन्नत और कुशल सुविधाओं में से एक है।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा संचालित इस परियोजना के अन्तर्गत प्रयागराज शहर में घरों, होटल-रेस्टोरेंट्स और मंदिरों से हर दिन निकलने वाले औसतन 200 टन गीले कचरे से लगभग 21,500 किलो बायो सी0एन0जी0 और 209 टन जैविक खाद बनेगी। प्लाण्ट की कुल क्षमता 343 टन प्रति दिन उत्पादन की है। हर दिन प्लाण्ट से 21.5 टन बायो सी0एन0जी0 के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद बनेगी। इससे 56,700 टन वार्षिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आ सकेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने फाफामऊ में गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल के विकल्प के रूप में बन रहे स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस बार के महाकुम्भ में यह स्टील ब्रिज तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए संगम तक आवागमन का सबसे सहज साधन होगा। स्टील ब्रिज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, उत्तराखण्ड, राजस्थान की ओर से महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें नगर में नहीं जाना पड़ेगा। गंगा किनारे रिवर फ्रण्ट रोड से यह वाहन सीधे महाकुम्भ मेला में प्रवेश कर सकेंगे। भारत सरकार के सौजन्य से बन रहे इस स्टील ब्रिज के लोड टेस्टिंग का काम भी पूरा हो गया है लगभग 450 मीटर लम्बे दो लेन के इस स्टील ब्रिज में 4,500 टन लोहे का प्रयोग हुआ है। इसके लिए तीन कि0मी0 की एप्रोच रोड का भी निर्माण कराया गया है। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने स्नान घाटों की तैयारियों को परखने के क्रम में संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर एक तीर्थयात्री का स्नान सुरक्षित हो, इसके लिए व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

महाकुम्भ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखा जा रहा है, कैरी बैग से लेकर होर्डिंग-बैनर तक कहीं भी प्लास्टिक नहीं, जो कुछ होगा सब बायोडीग्रेडेबल होगा। इसे लेकर जागरूकता भी बढ़ाई जाए। घाट प्रबन्धन और श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए 05 हजार कुम्भ सेवा मित्र की तैनाती की गई है। इनका विधिवत प्रशिक्षण भी कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने किले के समीप तैयार हो रहे वी0आई0पी0 घाट का भी निरीक्षण किया और यहीं से त्रिवेणी संगम पहुंचकर संगम-पूजन तथा बड़े हनुमान जी का दर्शन किया।

Source: http://up.gov.in

For more news: UP

editor

Share
Published by
editor
Tags: Bio CNG plantChief Minister Yogi Adityanath JiCM YogiConcept of Clean and Organized MahakumbhGovernment of IndiaMahakumbhMunicipal Solid WastePrime Minister Shri Narendra Modi JiUttar PradeshUttar Pradesh CMUttar Pradesh CM NewsUttar Pradesh GovernmentUttar Pradesh Government NewsUttar Pradesh Hindi newsuttar Pradesh latest newsUttar Pradesh newsUttar Pradesh StateUttar Pradesh State Newsउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश न्यूजउत्तर प्रदेश राज्यउत्तर प्रदेश राज्य न्यूज़उत्तर प्रदेश लेटेस्ट न्यूज़उत्तर प्रदेश सरकारउत्तर प्रदेश सरकार न्यूज़उत्तर प्रदेश सीएमउत्तर प्रदेश सीएम न्यूज़उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज़प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीबायो सी0एन0जी0 प्लाण्टभारत सरकारमहाकुम्भमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीम्युनिसिपल सॉलिड वेस्टसीएम योगीसीएम योगी न्यूज़स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुम्भ की परिकल्पना

Recent Posts

Sheldon Jackson Retirement: भारतीय क्रिकेटर ने अचानक संन्यास की घोषणा की, सामने आई हैरान करने वाली खबर

Sheldon Jackson Retirement: भारत के क्रिकेट खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास…

14 hours ago

स्टारलिंक जल्द ही शुरू होगा, सैटेलाइट से इंटरनेट देगा, Jio-Airtel की टेंशन बढ़ी

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में प्रवेश करने के लिए तैयार है। यह अनुमान…

14 hours ago

ऑनलाइन खरीददारी करते समय इन पांच क्रेडिट कार्ड पर शानदार कैशबैक पाएं

ऑनलाइन उपकरण खरीदने के लिए ये पांच क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छे हैं, जो अच्छे कैशबैक…

14 hours ago

Diseases Affecting Pregnancy: इन बीमारियों की वजह से कंसीव करने में होने वाले कठिनाईयों के नाम जानें

Diseases Affecting Pregnancy: महिलाओं में कंसेप्शन दर कम हुई है। जिसकी कई वजहें हो सकती…

14 hours ago

Astro tips: दादी-नानी क्यों कहती है कि शाम को पैसे का लेन-देन क्यों नहीं करना चाहिए, आइये जानें

Astro tips: हिंदू धर्म में पैसे को मां लक्ष्मी और कुबेर से जोड़ा गया है।…

14 hours ago