राज्य

CM Yogi Adityanath ने प्रतियोगिता की विजेता टीम उ0प्र0 को 02 लाख रु0 एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया

CM Yogi Adityanath जनपद गोरखपुर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने जनपद गोरखपुर में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ब्रह्मलीन परम पूज्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज षष्टम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीम उत्तर प्रदेश को 02 लाख रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होने उपविजेता टीम आन्ध्र प्रदेश को 01 लाख रुपये एवं ट्रॉफी तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर आने वाली भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 (बी0पी0सी0एल0) एवं पंजाब की टीमो को 50-50 हजार रुपये तथा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शुभारम्भ किया तथा ग्रामीण खिलाड़ी श्री अभय को मशाल प्रदान कर रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हम सबको आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि जो खेलेगा, वही खिलेगा, जो खिलेगा, वही फलेगा और वही आगे बढ़ेगा। इसके दृष्टिगत उन्होंने देश में अनेक खेल कार्यक्रमों के आयोजन को प्रोत्साहित किया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य में भारत सरकार द्वारा संचालित खेल और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने के विभिन्न कार्यक्रमों खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया मूवमेण्ट, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता आदि को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया गया है। साथ ही, प्रदेश में खेल, खिलाड़ियों तथा खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत सुविधाओं-खेल का मैदान, मिनी स्टेडियम एवं स्टेडियम की स्थापना की जा रही है। खेल एवं खिलाड़ियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराए जाने के कार्यक्रम युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे हैं। खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग द्वारा निजी खेल संस्थाआंे को प्रोत्साहित करने के कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के खेल विभाग द्वारा गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक खेल एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए ग्रामीण खेल लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर विधायक खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर निकायों से आह्वान किया कि अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करें। इससे ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खण्ड और जनपद स्तर के खिलाड़ी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगे आयेंगे। प्रदेश में निजी संस्थानों द्वारा संचालित की जा रही स्पोर्ट्स एकेडमी को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए नीतियों में संशोधन किया गया है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नीतियों में संशोधन के साथ-साथ उन्हें सहायता प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह व्यवस्था की है कि जो खिलाड़ी देश व प्रदेश के लिए अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे, ओलम्पिक, एशियाई गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स या नेशनल गेम्स में देश अथवा प्रदेश के लिए मेडल जीतेंगे, उन्हें सीधी भर्ती के साथ ही, स्पोर्ट्स कोटे की अलग व्यवस्था कर नियोजित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा 500 से अधिक खिलाड़ियों की स्पोर्ट्स, युवा कल्याण, पुलिस, परिवहन सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गयी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ओलम्पिक प्रतियोगिता में एकल स्वर्ण पदक जीतने पर 06 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 04 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 02 करोड़ रुपये की धनराशि, टीम गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 02 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 01 करोड़ रुपये की धनराशि, एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 03 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 1.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक पर 75 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर 1.50 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 75 लाख रुपये तथा कांस्य पदक पर 50 लाख रुपये की धनराशि दी जा रही है। विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये, रजत पदक पर 75 लाख रुपये तथा कांस्य पदक पर 50 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये तथा एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को 05-05 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज जी का सार्वजनिक जीवन देश व धर्म के लिए समर्पित था। उन्होंने खेल व खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस क्षेत्र में लगातार कार्य किए। 01 दिसम्बर से 04 दिसम्बर, 2024 तक देश भर के खिलाड़ियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इनमें प्रदेश के अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों-श्री संजीव कुमार, श्री बृजेन्द्र कुमार, श्री यशपाल सिंह, श्री पद्मवीर सिंह, श्री राजेश कुमार, श्री धर्मवीर सिंह, श्री योगराज सिंह, श्री किरनपाल सिंह, श्री जितेन्द्र कुमार ‘सरगम’, श्री राहुल चौधरी तथा श्री नितिन तोमर ने प्रतिभाग किया। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से इस खेल को एक नई ऊँचाई प्रदान की है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है, जिसमें न केवल ताकत लगानी पड़ती है, बल्कि इसमें अलर्टनेस भी आवश्यक है। इसमें टीमवर्क का बहुत बड़ा योगदान होता है और यह खिलाड़ी की स्वतःस्फूर्ति पर भी निर्भर करता है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से देश व प्रदेश में आने वाले समय में देश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने मदद मिलेगी।

इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का पूरा जीवन देश के लिए समर्पित था। वह देश में सामाजिक समरसता के बहुत बड़े अनुयायी थे। समाज में भेदभाव, छुआछूत को खत्म करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सर्व समाज के कार्यक्रमों के माध्यम से इस देश को नया संदेश देने का कार्य किया था।

खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार ने खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का कार्य किया है। मेरठ में मेजर ध्यानचन्द के नाम पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में जनपद स्तर स्टेडियम एवं विकास खण्ड स्तर पर ग्रामीण मिनी स्टेडियम के निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का कार्य किया है।

इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह, विधायक श्री प्रदीप शुक्ला, श्री विपिन सिंह, श्री फतेह बहादुर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, खेल सचिव श्री सुहास एल0 वाई0, खेल निदेशक श्री आर0 पी0 सिंह तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

source: http://up.gov.in

editor

Share
Published by
editor
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath JiCM YogiCM Yogi NewsEstablishment of Mini Stadium and StadiumGovernment of Uttar PradeshMinister of State for Sports and Youth Welfare Shri Girish Chandra YadavPrime Minister Shri Narendra Modi JiRegional Sports StadiumUttar PradeshUttar Pradesh CMUttar Pradesh CM NewsUttar Pradesh Hindi newsUttar Pradesh newsUttar Pradesh StateUttar Pradesh State NewsYouth Welfare Departmentउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश न्यूजउत्तर प्रदेश राज्यउत्तर प्रदेश राज्य न्यूज़उत्तर प्रदेश सरकारउत्तर प्रदेश सरकार न्यूज़उत्तर प्रदेश सीएमउत्तर प्रदेश सीएम न्यूज़उत्तर प्रदेश हिंदी न्यूज़खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यादवप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीमिनी स्टेडियम एवं स्टेडियम की स्थापनामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीयुवा कल्याण विभागरीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियमसीएम योगीसीएम योगी न्यूज़

Recent Posts

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई सिंहस्थ-2028 की मंत्रि-मंडलीय समिति की द्वितीय बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: सिंहस्थ-2028 के लिए उज्जैन, इंदौर संभाग में जारी अधोसंरचनात्मक कार्यों की…

23 minutes ago

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पशुपालन विभाग की समीक्षा ली बैठक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव : पंजीकृत गौ-शालाओं के गौवंश को मिलेगा 40 रुपए प्रतिदिन अनुदान…

35 minutes ago

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा: शेखावाटी अंचल को मिलने वाले यमुना जल का इंतजार होगा खत्म

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा: यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही बनेगी ज्वाइन्ट…

55 minutes ago

मंत्री श्री सुमित गोदारा ने सचिवालय में राज्य उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित किया।

मंत्री श्री सुमित गोदारा: दवाओं और गहनों की गुणवत्ता की हो नियमित जांच, साइबर क्राइम…

1 hour ago

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली में की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मांग पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सेम की समस्या…

2 hours ago

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2605 नव चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में की घोषणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी: पटवारी ईमानदारी और पारदर्शिता के पथ पर चलते हुए जनता की…

2 hours ago