सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम ने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया। साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में BJP की जीत के बाद पहली बार सीएम पुष्कर सिंह धामी कैंची धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लिया, साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व वह घोड़ाखाल स्थित न्याय देव भगवान गोल्ज्यू के भी दर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा के आशीष व मोदी जी की वजह से प्रदेश में BJP सरकार बनी है। यह दशक उत्तराखंड का है।