बिहार

CM Nitish Kumar ने मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार अभियंत्रण विष्वविद्यालय एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय का किया निरीक्षण

CM Nitish Kumar ने मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार अभियंत्रण विष्वविद्यालय एवं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय का किया निरीक्षण, तेजी से निर्माण पूर्ण करने का दिया निर्देश

CM Nitish Kumar ने आज मीठापुर में निर्माणाधीन बिहार अभियंत्रण विष्वविद्यालय तथा बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ0 प्रतिमा एस0 वर्मा तथा भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने परियोजना के संबंध में रेखाचित्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण एवं रेखाचित्र के माध्यम से बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार के बालक एवं बालिकाओं को उच्च स्तर की तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु 27 जुलाई 2022 को बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना की गई तथा इसके भवन के निर्माण हेतु मीठापुर, पटना में 05 एकड़ भूमि आवंटित की गई। मुख्य भवन 04 मंजिल का होगा। इसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,11,732 वर्गफीट है। इसके भूतल पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार का कार्यालय, कैफेटेरिया एवं अन्य कार्यालय, प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय, मीटिंग हॉल तथा मूल्यांकन केन्द्र बनाया जा रहा है। द्वितीय तल पर कार्यालय कक्ष, मूल्यांकन केन्द्र, भंडारगृह आदि तृतीय तल पर 05 अभिलेखागार, भंडारगृह आदि तथा चतुर्थ तल पर मूल्यांकन केन्द्र एवं 02 बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाया जा रहा है। साथ ही इस परिसर में 01 अतिथि गृह का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 08 कमरे तथा 04 सुइट रूम का निर्माण किया जाना है। यहां 01 केयर टेकर आवास का भी निर्माण किया जा रहा है।

राज्य में गुणवŸाापूर्ण चिकित्सा षिक्षा (मेडिकल एजुकेषन) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी योजना के रूप में सात निश्चय-2 योजना के अंतर्गत स्थापित बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के नये भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन का कुल क्षेत्रफल 27567 वर्गमीटर है। परियोजना के दो भाग हैं प्रथम भाग मुख्य विश्वविद्यालय भवन, जिसका कुल क्षेत्रफल 12,645 वर्ग मीटर है, जिसके अंतर्गत प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, परीक्षा कक्ष, औषधालय, बहुउद्देशीय मंच, प्रतीक्षालय कक्ष, सूचना केन्द्र, नामांकन शाखा, कुलाधिपति कक्ष, प्रशिक्षण सह स्थानन शाखा इत्यादि हैं तथा दूसरे भाग उपभवन, जिसका कुल क्षेत्रफल 14922 वर्ग मीटर है, जिसके अंतर्गत कुलपति आवास, विश्वविद्यालय अतिथि गृह तथा बहुउद्देशीय सभागार की व्यवस्था की गई है।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत विष्वविद्यालय के बनाये जा रहे मुख्य भवन, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन, परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन, सभागार, स्टॉफ क्वाटर सहित सभी संरचनाआंे का निर्माण कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से करायें। निर्माण कार्य ऐसा हो कि परिसर देखने में अच्छा लगे। उन्होंने कहा कि मीठापुर के इस क्षेत्र में चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वाविद्यालय, निफ्ट, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी एवं मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विष्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बनाये गए हैं। यह पूरा क्षेत्र काफी अच्छा हो गया है। इन दोनों विष्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा तो यह क्षेत्र और भी अच्छा दिखेगा।

निरीक्षण के दौरान विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ0 प्रतिमा एस0 वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ0 चंद्रेशखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, बिहार अभियंत्रण विष्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ0 सुरेश कांत वर्मा, बिहार स्वास्थ्य विष्वविद्यालय के वाइस चांसलर श्री एस0एन0 सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

source: http://bihar.gov.in

editor

Recent Posts

2024 में आरबीआई ने बेशुमार सोना खरीदकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना खरीददार बना ।

भारत का केंद्रीय बैंक, आरबीआई, सोने की खरीददारी और गोल्ड रिजर्व में विश्व के कई…

11 minutes ago

WPL 2025: इन मैदानों पर होंगे टूर्नामेंट मुकाबले, फाइनल बड़ौदा में होगा फाइनल ?

WPL 2025: लखनऊ और बड़ौदा में वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खेल होगा। बड़ौदा फाइनल…

20 minutes ago

धनश्री वर्मा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का पहली बार रिएक्शन वायरल फोटो पर कह दी ये बात

प्रतीक उतेकर ने धनश्री वर्मा के साथ अफेयर की चर्चा के बीच चुप्पी तोड़ी है।…

30 minutes ago

ममता बनर्जी के पक्ष में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल, आपने हमेशा मेरा साथ दिया है, दीदी..।

TMC का समर्थन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ममता दीदी के…

49 minutes ago

भारतीय नौसेना की टीम असम के उमरंगसो में फंसे खनिकों को बचाने के लिए विशेष टीम तैनात

भारतीय नौसेना: असम के दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में फंसे…

2 hours ago

भारतीय नौसेना ने 60 दिवसीय आत्‍मनिर्भरता कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित की

कार्यशाला का आयोजन भारतीय नौसेना कर्मियों की मानसिक और भावनात्मक जीवटता को बढ़ाने के लिए…

2 hours ago