CM Nitish Kumar ने 38 राजमार्ग गष्ती वाहनों का किया लोकार्पण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CM Nitish Kumar ने 38 राजमार्ग गष्ती वाहनों का किया लोकार्पण, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

CM Nitish Kumar ने आज 01 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गष्ती वाहनों का लोकार्पण किया

CM Nitish Kumar ने आज 01 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गष्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गष्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राजमार्ग गष्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। ज्ञातव्य है कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग गष्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम  के डायल-112 के सम्बद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलम्ब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई हेतु इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केन्द्रीकृत समाधान का प्रावधान किया गया है।

कार्यक्रम की शुरूआत में पुलिस महानिदेषक श्री आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेषक श्री आलोक राज, गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, स्पेषल ब्रांच श्री सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, यातायात श्री सुधांषु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त श्री नवीन कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

source: http://bihar.gov.in


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464