राज्य

CM Dr. Mohan Yadav: श्रीमहाकालेश्वर देश का पहला मंदिर जहाँ श्रद्धालु वेंडिंग एटीएम से ले सकेंगे प्रसाद

श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में वैदिक ऋचाओं की गूँज के साथ केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और CM Dr. Mohan Yadav ने किया लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ

CM Dr. Mohan Yadav एवं केंन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में वैदिक ऋचाओं की गूंज के बीच लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम का शुभारंभ किया। इस नवीन आधुनिक तकनीक से श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से प्रसाद प्राप्त होगा। उज्जैन का श्रीमहाकालेश्वर मंदिर देश का पहला ऐसा मंदिर है जहाँ श्रद्धालुओं को वेंडिंग एटीएम से प्रसाद लेने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ऐसी हाईटेक सुविधा देश के किसी अन्य मंदिर में नहीं

लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करते ही प्रसाद के कूप से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी से यह ऑटोमेटिक मशीन ली है। इस मशीन से 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे। यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र को मिली है 5-स्टार रेटिंग

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है। मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी को एफएसएसएआई द्वारा 5-स्टार रेटिंग के दर्जे में शामिल कर केन्द्र सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका है। वर्ष 2021 में श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाईजीनिक उत्कृष्टता में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है। मंदिर का नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाईजीनिक उत्कृष्टता 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला देश का तीसरा धार्मिक संस्थान है। विगत दिनों भारत सरकार की एफएसएसएआई द्वारा उक्त दोनों इकाइयों का निरीक्षण कर ऑडिट किया गया। मूल्यांकन उपरान्त दोनों इकाइयों को उत्कृष्ट माना गया। श्रीमहाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्‍लेस का प्रमाण-पत्र भी प्राप्‍त है।

इस अवसर पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंण्ला, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, एडीजीपी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसपी श्री प्रदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

source: http://www.mpinfo.org

editor

Recent Posts

2024 में आरबीआई ने बेशुमार सोना खरीदकर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोना खरीददार बना ।

भारत का केंद्रीय बैंक, आरबीआई, सोने की खरीददारी और गोल्ड रिजर्व में विश्व के कई…

6 minutes ago

WPL 2025: इन मैदानों पर होंगे टूर्नामेंट मुकाबले, फाइनल बड़ौदा में होगा फाइनल ?

WPL 2025: लखनऊ और बड़ौदा में वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खेल होगा। बड़ौदा फाइनल…

15 minutes ago

धनश्री वर्मा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का पहली बार रिएक्शन वायरल फोटो पर कह दी ये बात

प्रतीक उतेकर ने धनश्री वर्मा के साथ अफेयर की चर्चा के बीच चुप्पी तोड़ी है।…

26 minutes ago

ममता बनर्जी के पक्ष में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल, आपने हमेशा मेरा साथ दिया है, दीदी..।

TMC का समर्थन करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ममता दीदी के…

45 minutes ago

भारतीय नौसेना की टीम असम के उमरंगसो में फंसे खनिकों को बचाने के लिए विशेष टीम तैनात

भारतीय नौसेना: असम के दीमा हसाओ जिले के एक सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगसो में फंसे…

2 hours ago

भारतीय नौसेना ने 60 दिवसीय आत्‍मनिर्भरता कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित की

कार्यशाला का आयोजन भारतीय नौसेना कर्मियों की मानसिक और भावनात्मक जीवटता को बढ़ाने के लिए…

2 hours ago