राज्य

CM Bhajan Lal Sharma: हमारी सरकार ने एक वर्ष में प्रदेश के विकास को नई दिशा दी

CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर अंत्योदय सेवा शिविर आयोजित

  • अंत्योदय का सिद्धांत राज्य सरकार के विकास कार्यों की प्रेरणा
  • आने वाले चार साल में पूरा करेंगे हर वादा – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
  • मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी विभिन्न योजनाओं की सौगात
CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल का पहला वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। हमारी सरकार ने पहले साल में ही प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफलता पाई है और आने वाले चार वर्षों में हम प्रदेशवासियों से आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र में किए गए हर वादे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल अपने काम का हिसाब भी आमजन के बीच रखेगी।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में आयोजित अंत्योदय सेवा शिविर समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल पहले हमारी सरकार ने राजस्थान की जनता की सेवा करने की शपथ ली थी। जब हमने यह शपथ ली उससे पहले प्रदेश में महिलाओं के लिए असुरक्षा का माहौल था, युवा पेपरलीक की मार झेल रहे थे, जल जीवन मिशन का कार्य ठप्प पड़ा था और गरीब भ्रष्टाचार और शोषण के दलदल में फंसा था। उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में प्रदेश की जनता को इन समस्याओं से बाहर निकालने के लिए सार्थक प्रयास किए हैं। युवाओं को रोजगार दिया, महिलाओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की, किसानों को संबल दिया और गरीब को सामाजिक न्याय देकर सशक्त करने का काम किया। इस एक वर्ष में हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि अंत्योदय की दिशा में हमारे दृढ़ संकल्प और समाज के जरूरतमंद वर्गों को संबल देने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय का सिद्धांत पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिया गया जो हमारी सरकार के विकास कार्यों की प्रेरणा हैं।

एक वर्ष में साढ़े पांच लाख से अधिक नए पेंशनर्स को जोड़ा

श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग 90 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। हमारी सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में साढ़े पांच लाख से अधिक नए पेंशनर्स को जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की न्यूनतम पेंशन राशि में बढ़ोत्तरी की है। अब 75 वर्ष से कम उम्र के सभी पेंशनर्स को 1,150 रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। पालनहार योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के बच्चों को 750 रुपये से लेकर 2 हजार 500 रुपये तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 32 हजार से अधिक नए पालनहारों को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया है।

मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना’ का रिमोट से शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय परिवार के असंगठित श्रमिकों के साथ भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, गिग वर्कर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, केयर वर्कर, सफाई श्रमिक, घरेलू श्रमिक आदि को विशेष अल्पावधि ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल दिया जाएगा। इस योजना में लाभार्थी को बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी अथवा प्रक्रिया शुल्क के 80 हजार तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 2 लाभार्थियों को 50-50 हजार रुपये की ऋण राशि के चैक प्रदान किए। प्रदेशभर में आज 11 हजार 1 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की शुरूआत

श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी देखभाल के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। पहले चरण में जेके लोन अस्पताल और एम्स जोधपुर को इस योजना में इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के पोर्टल का अनावरण भी किया।

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की भी शुरूआत की। इसके तहत लाभार्थी अंशदाताओं को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

जरूरतमंदों की मदद के लिए बनेंगे मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र

उन्होंने मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्रों की स्थापना के कार्याें का भी आज से शुभारंभ किया। इन केन्द्रों पर नागरिक, संस्थान, वाणिज्यिक उद्यम आदि पहले उपयोग हो चुकी वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कर सकेंगे। जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों से अपनी आवश्यकतानुसार वांछित सामान प्राप्त कर सकेंगे।

31 जनवरी, 2025 तक लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर

श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर में आज से प्रारंभ कर 31 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 813 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 50 जिला चिकित्सालयों में 3 चरणों में ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य शिविर की बुकलेट का भी विमोचन किया।

लाभार्थियों को सहायता राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 2 लाख 15 हजार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में विभिन्न योजनाओं की 247.76 करोड़ रुपए की राशि का प्रत्यक्ष हस्तांतरण भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2 महिलाओं को 30-30 हजार रुपये के प्रतीकात्मक चैक भेंट कर 5,001 परिवारों को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त जारी की। इस योजना में 20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई।

2 हजार दिव्यांगजन को स्कूटी की सौगात

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विशेष योग्यजन के हित में भी निरंतर योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना’ के तहत दिव्यांगजन को स्कूटी की सौगात भी दी। प्रदेशभर में 2 हजार दिव्यांगजन को स्कूटी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने सीईएसएल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहल के तहत महिला लाभार्थियों को कार्गाे इलेक्ट्रिक साइकिल भी प्रदान की। उन्होंने दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर व उपकरण वितरित किए। प्रदेशभर में 14 हजार दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान किए।
प्रदेश में युवा, किसान, महिला, गरीब सहित हर वर्ग का किया सशक्तीकरण—मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश को आर्थिक तौर पर सशक्त करने का काम किया है। इसी के तहत हमने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ से अधिक के निवेश एमओयू करने में सफलता प्राप्त की है। राज्य सरकार ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि के लगभग 5 हजार 600 करोड़ रुपये का हस्तांतरण, पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत, महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, बेटियों को लाडो प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सशक्त बनाने का काम किया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में कोई भी वर्ग सौगातों से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत

सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री को आमजन ने पुष्प एवं बुके भेंट कर उत्साहपूर्वक उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। समारोह स्थल पर दिव्यांग कलाकारों ने हैप्पी बर्थडे की धुन बजाकर मुख्यमंत्री का भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में आयोजित किए गए हवन में आहुति देकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने गौशाला परिसर में गुड़-रोटी खिलाकर गौ पूजन किया। रास्ते में भी जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री को मालाएं पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद श्री मदन राठौड़, श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री महेन्द्रपाल मीणा, श्री रामवतार बैरवा, श्री हमीर सिंह भायल, श्री शत्रुघ्न गौतम, महापौर जयपुर नगर निगम ग्रेटर डॉ. सौम्या गुर्जर, महापौर जयपुर नगर निगम हैरिटेज श्रीमती कुसुम यादव, जिला प्रमुख श्रीमती रमा चौपड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्री कुलदीप रांका सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, बड़ी संख्या में लाभार्थी तथा आमजन उपस्थित रहे।
editor

Share
Published by
editor
Tags: Chief Minister Ayushman Arogya Camps OrganizedChief Minister Ayushman Bal Sambal Yojana LaunchedChief Minister Shri Bhajan Lal SharmaChief Minister Vishwakarma Pension YojanaCM Bhajan Lal SharmaCM Bhajan Lal Sharma NewsDeputy Chief Minister Diya KumariKisan Samman NidhiMukhyamantri Divyang Scooty YojanaPradhan Mantri Awas YojanaRajasthanRajasthan CMRajasthan CM NewsRajasthan GovernmentRajasthan Government Newsrajasthan hindi newsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsRajasthan StateRajasthan State NewsRising Rajasthan Global Investment Summitउपमुख्यमंत्री दिया कुमारीकिसान सम्मान निधिप्रधानमंत्री आवास योजनामुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजनामुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभमुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनामुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजनामुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्माराइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024राजस्थानराजस्थान न्यूजराजस्थान राज्यराजस्थान राज्य न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूजराजस्थान सरकारराजस्थान सरकार न्यूज़राजस्थान सीएमराजस्थान सीएम न्यूज़राजस्थान हिन्दी न्यूज़सीएम भजनलाल शर्मासीएम भजनलाल शर्मा न्यूज़

Recent Posts

Sheldon Jackson Retirement: भारतीय क्रिकेटर ने अचानक संन्यास की घोषणा की, सामने आई हैरान करने वाली खबर

Sheldon Jackson Retirement: भारत के क्रिकेट खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास…

2 days ago

स्टारलिंक जल्द ही शुरू होगा, सैटेलाइट से इंटरनेट देगा, Jio-Airtel की टेंशन बढ़ी

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में प्रवेश करने के लिए तैयार है। यह अनुमान…

2 days ago

ऑनलाइन खरीददारी करते समय इन पांच क्रेडिट कार्ड पर शानदार कैशबैक पाएं

ऑनलाइन उपकरण खरीदने के लिए ये पांच क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छे हैं, जो अच्छे कैशबैक…

2 days ago

Diseases Affecting Pregnancy: इन बीमारियों की वजह से कंसीव करने में होने वाले कठिनाईयों के नाम जानें

Diseases Affecting Pregnancy: महिलाओं में कंसेप्शन दर कम हुई है। जिसकी कई वजहें हो सकती…

2 days ago