उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यहां अपने सरकारी आवास पर शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर किया जाए। उन्होंने बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग की जाए और सभी सेक्टरों में 24ग7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जाए।
बैठक में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक श्री प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री आशीष कुमार गोयल तथा निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Source: http://up.gov.in
For more news: UP
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी: 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा और पोषण केंद्र में…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव: जापान बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘प्रगति यात्रा’ के तीसरे चरण में खगड़िया जिले को 430 करोड़…
श्री अमन अरोड़ा: पंजाब साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सुरक्षा संचालन…
डॉ. बलजीत कौर: पंजाब सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों की शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारी…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के दौरान…