राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यू0पी0 इनोवेशन फण्ड के सम्बन्ध में बैठक की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यहां अपने सरकारी आवास पर यू0पी0 इनोवेशन फण्ड (यू0पी0आई0एफ0) के सम्बन्ध में बैठक की। उन्होंने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन से जोड़ने के निर्देश
देते हुए कहा कि तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इनोवेशन सेंटर बनाए जाएं, जहां पर विद्यार्थियों को स्टार्टअप से सम्बन्धित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने ग्लोबल और लोकल मार्केट की मैपिंग कराने के निर्देश दिये, ताकि वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार छात्र इनोवेशन को विकसित कर सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि वर्तमान में तेजी के साथ टेक्नोलॉजी बदल रही है। ऐसे में बदलती हुई टेक्नोलॉजी और ग्लोबल मार्केट की डिमाण्ड के अनुसार इनोवेशन को विकसित किया जाए। इसके लिए जरुरी है कि नये इनोवेशन के लिए सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाए। साथ ही, सभी तीनों टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी इनोवेशन की आवश्यकता के अनुसार सेण्टर की स्थापना की जाए। इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें फण्ड उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सरकार के पास फण्ड की कमी नहीं है, जबकि युवाओं के पास इनोवेशन तो है, लेकिन उनके पास फण्ड की कमी है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के माध्यम से छात्रों को फण्ड उपलब्ध कराया जाए। इससे आने वाले समय में नये-नये इनोवेशन सामने आएंगे। इससे जहां प्रदेश का युवा ग्रोथ करेगा, वहीं प्रदेश का भी नाम रोशन होगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को एक प्रारुप तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्लोबल मैपिंग के बाद उसकी आवश्यकता के अनुसार ट्रेड तैयार करने तथा वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुसार पुराने ट्रेडों के आधुनिकीकरण के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्टार्टअप को ईकोसिस्टम से जोड़ना होगा। इसके लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटी में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ ओ0डी0ओ0पी0 के लिए भी स्पेस दिया जाए। उन्होंने आवश्यकता के अनुसार ट्रेड सेलेक्ट करके छात्रों को इनोवेशन के लिए प्रेरित करने तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी को भी प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके लिए यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से फ्रीडम दिए जाने पर नये इनोवेशन सामने आएंगे। उन्होंने इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सिटी को आई0आई0टी0 से जोड़ने के निर्देश दिये।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए 02 वर्ष पहले 400 करोड़ रुपये के अंशदान को स्वीकृति दी गयी थी। वहीं इन्वेस्टमेंट मैनेजर को 1200 से 3600 करोड़ रुपये का अंशदान करना था। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी ने राज्य सरकार और इन्वेस्टमेंट मैनेजर के अंशदान को बराबर करने पर विचार किए जाने की बात कही। इससे जहां प्रदेश में इनोवेशन को प्रोत्साहन मिलेगा, वहीं छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Source: http://up.gov.in

For more news: UP

editor

Recent Posts

हरियाणा के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार मांगा है।

हरियाणा के मंत्रियों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग अधिकार की मांग की, सीएम नायब सैनी ने इस तरह…

6 minutes ago

Stock Market Crash: HMPV केस के बाद शेयर बाजार में सुधार, लेकिन हेल्थकेयर स्टॉक्स में लॉटरी

Stock Market Crash: भारत में एचएमपीवी केस के सामने आने के बाद शेयर बाजार में…

20 minutes ago

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले चुनौती! शमी के बाद बुमराह की चोट ने चिंता बढ़ा दी

भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।…

29 minutes ago

भारत में 8 महीने के बच्चे में HMPV वायरस मिला, जानें इसके नुकसान

बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में एक आठ महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के…

36 minutes ago

Lohri 2025: लोहड़ी की आग में क्या-क्या डालते हैं? लोहड़ी कब मनाये जायेंगी?

Lohri 2025: लोहड़ी मकर संक्रांति से एक दिन पहले होती है। शाम को  लोग इसकी…

44 minutes ago

50MP कैमरा और 8GB RAM वाले itel A80 की कीमत 10 हजार से भी कम है, जानें फीचर्स।

itel, एक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी, ने आज एक सस्ता स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया…

53 minutes ago