Bhupender Yadav: केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव एवं वन राज्यमंत्री श्री शर्मा का व्यापार संघ द्वारा किया गया अभिनन्दन

Bhupender Yadav: केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव एवं वन राज्यमंत्री श्री शर्मा का व्यापार संघ द्वारा किया गया अभिनन्दन

Bhupender Yadav: अलवर का विकास पहली प्राथमिकता

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा का मंगलवार को अलवर में मंगल परिणय में संयुक्त व्यापारी महासंघ की ओर से पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि अलवर का चहुंमुखी विकास पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अलवर शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा। साथ ही अलवर रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण व विस्तार आदि के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड मां के नाम अभियान के तहत मातृ वन में 10 हजार छायादार व औषधीय पौधे लगाए हैं जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति ना केवल अपनी मां के नाम पर पेड लगाए बल्कि उसका संरक्षण भी करें।

व्यापारियों द्वारा किया गया केंद्रीय मंत्री व राज्यमंत्री का स्वागत व अभिनन्दन

केडलगंज में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं व एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा का केडलगंज व्यापार संघ की ओर से अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं व्यापारी मौजूद रहे।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in/


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464