अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार मीणा: हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य जल्द से जल्द हो हासिल

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार मीणा: हर घर तक जल पहुंचाने का लक्ष्य जल्द से जल्द हो हासिल

 अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जयपुर के कलक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

 अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री लोकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जयपुर के कलक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियों एवं कार्य की वर्तमान प्रगति, हर घर नल से जल कनेक्शन की वस्तुस्थिति सहित अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
श्री लोकेश मीणा ने कहा कि जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और डिस्कॉम के अधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन करें ताकि योजना के तहत जिले को मिले लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव श्री अनिल कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक जल जीवन मिशन के तहत 60.01 फीसदी कवरेज हासिल किया जा चुका है जबकि प्रदेश का कुल औसत 52.79 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जयपुर जिले के कुल 4 लाख 41 हजार 680 परिवारों में से कुल 2 लाख 63 हजार 287 परिवारों को क्रियाशील कनेक्शन का लाभ दिया जा चुका है। शेष 1 लाख 19 हजार 976 परिवारों को मार्च, 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हर घर नल कनेक्शन प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में श्री लोकेश मीणा ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत आवंटित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल करने के निर्देश दिये। बैठक में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को नल कनेक्शन जारी करने, जिले में गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते खुलवाने, अटल भू-जल योजना की कार्य प्रगति एवं जल जीवन मिशन की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464