मिथुन चक्रवर्ती की वो फिल्म जिनके डायलॉग्स सुनकर लोटपोट हो जायेंगे आप
मिथुन चक्रवर्ती 80-90 के दशक के जाने-माने अभिनेता रहें. उन्होंने सिनेमा जगत के एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं
लेकिन उनके फनी एक्शन के कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. उनकी एक फिल्म के ऐसे डालॉग्स हैं जिन्हें सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म गुंडा 26 साल पहले सिनेमाघरों मं रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पायी
लेकिन इस फिल्म का साइकिल सीन आज भी लोगों को याद है. मिथुन चक्रवर्ती साइकिल के पीछे छिपकर फायरिंग करते हैं
साथ ही फिल्म के डायलॉग्स भी बहुत ज्यादा फनी है जिसे सुनकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जायेंगे
तुझे बनाकर मौत के मुंह का निवाला...मैं तेरे सीने में गाड़ दूंगा मौत का भाला.
फिल्म के विलेन का डायलॉग्स था मेरा नाम है बुल्ला लेकिन रखता हूं मैं खुल्ला
वहीं फिल्म में शक्ति कपूर का डायलॉग था तुमने गुंडा-गर्दी में खूब नाम कमाया, कभी दुश्मनों को फाड़ा, कभी काटा. दिखने में तो तू नाटा..पर तोहार नाम है लम्बू आटा.