अनुष्का शर्मा के करियर की वो दमदार फिल्में 

साल 2008 में रिलीज फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान नजर आए थे . इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला

रब ने बना दी जोड़ी

साल 2010 में रिलीज फिल्म बैंड  बाजा बारात में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ने धमाल मचाया था. फिल्म में दिखाया गया था लड़की के लिए प्यार के साथ करियर भी जरुरी है

बैंड बाजा बारात

जब तक है जान फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक बिंदास लड़की 'अकीरा' की भूमिका निभाई थी. जिसे दर्कों का बहुत प्यार मिला. 

जब तक है जान

पीके फिल्म में अनुष्का ने जग्गू नाम की एक निडर पत्रकार की भूमिका निभाई थी. आमिर खान और अनुश्का की इस फिल्म को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं 

पीके 

एनएच 10 में अनुष्का शर्मा ने एक बहादुर लड़की का किरदार निभाया था 

एनएच 10

दिल धड़कने दो फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी देखने को मिली. इस फिल्म में उनका बिंदास किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया.

दिल धड़कने दो 

सुल्तान फिल्म में अनुष्का शर्मा ने पहलवान का किरादर निभाया था. सलमान खान और अनुष्का की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था 

सुल्तान

ए दिल है मुश्किल फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और फवाद खान जैसे मंजे हुए कलाकारों के साथ अनुष्का नजर आयी थीं. उनके इस किरदार को बहुत प्यार मिला 

ए दिल है मुश्किल 

सुईं धागा फिल्म में अनुष्का की जोड़ी वरुण धवन के साथ नजर आयी थी. इस फिल्म में उन्होंने एक ग्रामीण महिला का किरदार विभाया था 

सुईं धागा