हिंदी सिनेमा के वो खलनायक जो नायक पर पड़े भारी 

जैसे कोई फिल्म हीरो के बिना पूरी नहीं होती वैसे ही फिल्म में विलेन की भूमिका सबसे अहम होती है

हम आपको बॉलीवुड के उन विलेन के बारें में बताने जा रहे हैं जो हीरो पर भारी पड़ गए थे.. फिल्म में इन्होंने हीरो से ज्यादा फीस वसूल की थी 

प्राण हिंदी सिनेमा जगत के सबसे खतरनाक विलेन माने जाते थे. जंजीर फिल्म में अमिताभ बच्चन से ज्यादा प्राण ने फीस वसूली थी 

अमरीश पुरी को आज भी लोग उनकी दमदार आवाज और खतरनाक विलेन के तौर पर याद करते हैं.  मिस्टर इंडिया में उनका रोल मोगैंबो हमेशा के लिए अमर हो गया. इस फिल्म में अमरीश पुरी ने अनिल कपूर से ज्यादा फीस ली थी 

अक्षय कुमार ने एक्टर और विलेन दोनों तरह के करिदार को निभाया है. अब्बास मस्तान की फिल्म अजनबी में अक्षय विलेन के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने बॉबी देओल से ज्यादा फीस वसूली थी 

फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार  रणवीर सिंह ने ऐसा निभााया था कि इसमें जान डालती थी. इस फिल्म में रणवीर ने शाहिद कपूर से ज्यादा फीस ली थी 

अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म आज भी लोगों के जेहन में है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन से ज्यादा फिल्म के विलेन प्राण ने फीस ली थी