सीता गीता के तर्ज पर बना था ये सीरियल हेमा मालिनी ने निभाया था लीड रोल
साल 1972 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म सीता-गीता आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है
फिल्म की स्टोरी से लेकर इसके गाने सभी बेमिसाल थे
इस फिल्म से 'महाभारत' के निर्देशक बी आर चोपड़ा इतने ज्यादा इम्प्रेस हो गए थे कि उन्होंने इस पर एक पूरा टीवी शो बना दिया था
इस सीरियल में हेमा मालिनी ने ही लीड रोल निभाया था
साल 2004 में ये सीरियल ऑनएयर हुआ था इसका नाम था कामिनी दामिनी
सीरियल की पूरी कहानी सीता गीता फिल्म पर ही बेस्ड थी
सीरियल में पंकज धीर हेमा मालिनी के हसबैंड बने हुए थे