विनोद खन्ना औऱ फिरोज खान दोनों इंडस्ट्री के बड़े एक्टर थे. दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला
दोनों ने साथ मिलकर कई फिल्मों केम काम किया. इन दोनों की जोड़ी जब भी साथ में आयी फिल्म सफल हुई
फिरोज खान और विनोद खन्ना एक दूसरे के जिगरी दोस्त थे
दोनों की दोस्ती के किस्से आज भी मशहूर हैं.
विनोद खन्ना और फिरोज खान ने एक साथ मिलकर कुर्बानी, दयावन और शंकर शंभू फिल्मों में काम किया
आपको ये जानकार हैरानी की होगी कि इन दोनों जिगरी दोस्तों की मौत भी एक ही तारीख पर हुई
फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को हुआ था
अपने जिगरी दोस्त के निधन के 8 सालों के बाद 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का भी निधन हो गया
दोनों दोस्तों का निधन भी एक ही बीमारी कैंसर से हुआ. फिरोज खान को लंग कैंसर था. विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर से जंग हार गए थे