लव आजकल 2 की एक्ट्रेस आरुषि शर्मा ने अपने बॉयफ्रैंड वैभव विशांत शादी कर ली
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है
आरुषि शर्मा ने वैभव से 18 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के चैल में शादी की है
आरुषि की शादी में केवल कुछ खास दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे.
आरुषि का कहना है कि उनकी मां की वजह से उन्हें इतनी जल्दी शादी करनी पड़ी
आरुषि शर्मा ने कहा कि यदि हमारे पेरेंट्स ने हमे पुश नहीं किया होता है तो ये शादी पॉसिबल नहीं थी. मेरी मां ने मुझसे कहा- मुझे नहीं पता तुम 18 अप्रैल को शादी कर रही हो.
पेस्टल कलर के लहंगे में आरुषी शर्मा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.