गर्मी को देखते हुए मतदान दल रवानगी के समय पेयजल एवं ओआरएस पैकेट्स की हो पूर्ण व्यवस्था
फोटो संलग्न:
डूंगरपुर, 22 अप्रैल। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान दलों के रवानगी स्थल पर पेयजल एवं ओआरएस घोल के पैकेट की पूर्ण रूप से व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश सोमवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। एडीएम मीणा ने कहा कि मतदान दलों की रवानगी स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूर्ण मेडिकल सुविधाओं के साथ मौजूद रहे। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल एवं ओआरएस घोल पैकेट्स की समुचित व्यवस्था की जाएं।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने मतदान दलों के रवानगी स्थल पर अलग-अलग जगह पर मौका स्थल पर आवश्यकता को देखते हुए ओआरएस घोल पैकेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही। बैठक में एडीएम मीणा ने मेडिकल कीट, चिकित्सा सुविधाओं की तैयारी की समीक्षा की जिस पर सीएमएचओ डॉ. अलंकर गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कीट तैयार कर लिए गए हैं तथा रवानगी स्थल पर चार मेडिकल टीम तथा चार एंबुलेंस मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर भी एएनएम एवं चिकित्सा विभाग के कार्मिक आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ मौजूद रहेंगे। एडीएम मीणा ने सभी बूथों पर पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने तथा जहां पानी के कनेक्शन नहीं है, वहां पर टैंकर व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में शहर तथा जिले में पेयजल वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। साथ ही कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों तथा उसके समाधान के बारें में जानकारी ली गई और व्यवस्था के सुचारू संपादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में एवीएनएल अधीक्षण अभियंता से सभी बूथों पर बिजली कनेक्शन तथा सप्लाई की उपलब्धता की जानकारी ली तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को रणछोड़लाल डामोर को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर लाइट, पंखा, बिजली सुविधा का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट कल तक प्रस्तुत करे। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक शर्मा से दिव्यांगजनों के मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा सभी बूथों पर व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में सभी विभागों के संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा उनके निस्तारण की समीक्षा भी की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोडलाल डामोर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा, संयुक्त निदेशक गौरीशंकर कटारा सहित अन्य समस्त संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in