आओ बूथ चले अभियान: राजस्थान के दौसा मैं, 7 एवं 14 अप्रैल को मतदाता मार्गर्दशिका व पर्ची वितरण।

आओ बूथ चले अभियान: राजस्थान के दौसा मैं, 7 एवं 14 अप्रैल को मतदाता मार्गर्दशिका व पर्ची वितरण।

आओ बूथ चले अभियान

7 एवं 14 अप्रैल को मतदाता मार्गर्दशिका व पर्ची वितरण

 दौसा, 06 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 7 अप्रैल एवं 14 अप्रैल 2024 रविवार को आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गर्दशिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के दृष्टिगत 7 अप्रैल एवं 14 अप्रैल रविवार को आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची  एवं मार्गर्दशिका का वितरण, मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।

सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया, अपने उम्मीदवार को जानो, मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी। मतदाताओं की सहायता के लिये वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी जायेगी। मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर र्सटिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी,  हैप्पी आवर्स  में प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाने की जानकारी दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि नव मतदाताओं को, नव विवाहित वर-वधू द्वारा सेल्फी अपलोड करने, संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों दादा-दादी, बेटा-बेटी, पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने तथा मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि आओ बूथ चलों अभियान के तहत मतदाता 7 व  14 अप्रेल को मतदाता पर्ची  एवं मार्गर्दशिका प्राप्त करते हुये सोशल मीडिया पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दौसा के सोशल मीडिया हैण्डल्स को टेग करें।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Comments

Leave a Reply


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/hindinewslive.in/wp-includes/functions.php on line 5464