विद्यार्थियों के समग्र विकास को प्रतिबद्ध सरकार —पशुपालन मंत्री
जयपुर, 30 अगस्त। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने शुक्रवार को पाली जिले के सुमेरपुर में वाइब्रेंट फार्मेसी कॉलेज नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के अध्ययन व कैरियर निर्माण के लिये सभी प्रकार के साधन सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और सुमेरपुर के विकास के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशा है कि राज्य में विकास के कार्य हो और प्रदेश विकसित बने और जो भी प्रस्ताव लाये जायेंगे उन्हें मंजूरी दी जायेगी।
इस अवसर पर उन्होंने बजट में किये गये सुमेरपुर के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर में कई प्रकार के साधन सुविधा लाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में घुमन्तु परिवारों को भूखंड व पट्टे दिए जायेगें। इस अवसर पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद रहे और शुभकामनाएं दी ।
चाणोद में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन—
श्री कुमावत ने चाणोद में समाजसेवी व भामाशाह द्वारा ग्राम पंचायत चाणोद स्कूल में शीतल जल गृह का उद्घाटन किया जिसे शिक्षा विभाग को समर्पित किया गया साथ ही, ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी स्तर पर विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा करनी चाहिए और गोवंश का संरक्षण करना चाहिये। इस अवसर पर साकदडा से शाम्भरा आशापुरा माताजी तक इंदिरा कॉलोनी गौशाला से चाणोद मुख्य सड़क का, भाचुन्दा सड़क, विभिन्न सी सी सड़क मय नाली निर्माण कार्य, गंदगी निस्तारण के लिये पुराने बैंक से सी सी सड़क मय नाली निर्माण, महाराणा प्रताप सर्किल पर सी सी सड़क निर्माण, इसके अतिरिक्त विभिन्न चाणोद में सी सी सड़कों नाली निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान के विकास कार्य आदि का उद्घाटन किया।