सितंबर से दिसंबर, 2024 तक आयोजित होगी 21वीं अखिल भारतीय पशुधन गणना – पशुधन गणना की बारीकियों से रूबरू हुए 600 से ज्यादा पर्यवेक्षक एवं प्रगणक
जयपुर, भारत सरकार द्वारा सितंबर, 2024 से दिसंबर, 2024 तक 21वीं अखिल भारतीय पशुधन गणना का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत जिला-जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दूदू, कोटपुतली-बहरोड़ के पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. सुनिता सेजरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि आगरा रोड स्थित राजस्थान राज्य पशु प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 27 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में चारों जिलों के 610 पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को विषय विशेषज्ञों द्वारा पशु गणना की बारीकियों से रूबरू करवाया गया।
अतिरिक्त निदेशक डॉ. दिनेश कुमार राणा की मौजूदगी में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में उपनिदेशक डॉ. राजेश साहनी, जिला नोडल अधिकारी डॉ. रामलाल, डॉ. दल सिंह मीणा, डॉ. बुद्धिप्रकाश मीणा, डॉ. लेखराज नारवाल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।