विधानसभा अध्यक्ष ने बाबा भर्तृहरि व पाण्डूपोल हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
जयपुर, एक सितम्बर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अलवर जिला स्थित भर्तृहरि धाम व पाण्डूपोल हनुमान मंदिर पंहुचकर पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री संजय शर्मा मौजूद रहे।
श्री देवनानी ने कहा कि सरिस्का अभयारण्य में स्थित भर्तृहरि धाम बाबा भर्तृहरि की तपोभूमि होने के साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढावा देने हेतु धार्मिक स्थलों के उन्नयन एवं विकास हेतु कई सौगातें दी है जिनमें अलवर जिले के धार्मिक स्थल भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरिस्का से पाण्डुपोल तक ईवी बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होने से धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुविधा होगी जिससे रोजगार के अवसर बढने के साथ ही क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। सरिस्का में से केन्द्र सरकार द्वारा एलीवेटेड रोड बनाया जाना प्रस्तावित है जिससे यातायात सुगम होने के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा में यह अहम कडी साबित होगा।
सरिस्का गेस्ट हाउस में किया पौधारोपण—
विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री संजय शर्मा ने सरिस्का गेस्ट हाउस परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। श्री देवनानी ने एक पेड मॉ के नाम अभियान को पर्यावरण संरक्षण एवं मॉ के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने वन मंत्री श्री संजय शर्मा के द्वारा प्रति दिन कम से कम एक पौधा लगाये जाने के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि इनका यह संकल्प अनुकरणीय है, जिससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। वन मंत्री श्री शर्मा ने अलवर शहर में काला कुआ में मानसरोवर उत्थान समिति द्वारा आयोजित एक पेड मॉ के नाम अभियान व नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में पौधारोपण किया।
सर्किट हाउस में किया नागरिक अभिनन्दन—
इससे पूर्व श्री देवनानी का अलवर सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनो एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों ने नागरिक अभिनन्दन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। इसकी परम्पराओं को आगे बढाते हुए कई नवाचार किये गये है तथा विधानसभा को पेपर लेस करने का कार्य किया जा रहा है।