सावन के सोमवार की सामान्य पूजा विधि क्या है, आइये जानते हैं
प्रातःकाल स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं
घर से नंगे पैर जाए तथा घर से ही लौटे में जल भरकर ले जाए
मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें, भगवान को साष्टांग करे
वहीं खरे होकर शिव मंत्र का 108 बार जप करें
संध्याकाल भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें, तथा उनकी आरती करें
अगले दिन पहले अन्न वस्त्र दान करें तब जाकर व्रत का पारायण करें