टीवी की संस्कारी बहूओं से जरुर सीखें ये बातें

टीवी सीरियल मनोरंजन के साथ-साथ हमें बहुत सारी बाते भी सीखते हैं

हमें टीवी सीरियल की बहूओं से बहुत कुछ बातें जरुर सीखनी चाहिए 

बालिका वधू की आनंदी के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है.सीरियल में बाल विवाह, पुर्नविवाह, समाज में लड़का-लड़कियों की स्थिति पर खुलकर बात की गई थी 

बालिका वधू

ये हैं मोहब्बते सीरियल में दिखाया गया था इशिता रुही की सौतेली मां होती है लेकिन उसके बाद भी वो रुही पर अपनी जान  छिड़कती है 

ये हैं मोहब्बते

अनुपमा सीरियल से हर भारतीय महिला को बड़ी सीख मलती है. अनुपमा सीरियल में दिखाया गया है कि एक औरत चाहे तो वो कुछ भी कर सकती है 

अनुपमा 

खिचड़ी में हंसा का किरदार बहुत ही मजाकिया था. लेकिन सीरियल में दिखाया गया है कि अपनी कमियों पर हमेशा नाज होना चाहिए

खिचड़ी 

दीया और बाती हम सीरियल में  दिखाया गया था कि कैसे संध्या ससुराल की मर्यादा में रहकर अपने सपनों को पूरा करती है और पुलिस अफसर बनती है

दीया और बाती हम