भारत की मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन को दुल्हन के रुप में देखकर फैंस का दिल खुश हो गया
सुष्मिता सेन गोल्डन कलर के अनारकली फ्रॉक पहने, हाथों में कलीरे बांधे और बालों में गजरा सजाए बहुत प्यारी लग रही थीं
सुष्मिता सेन ने मिनिमल मेकअप और हैवी गोल्डन जूलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया था. उनके हाथों में मेहंदी भी रची नजर आई
सुष्मिता सेन ने अपने ब्राइडल लुक को मैचिंग ईयररिंग्स औरर गोटा पट्टी के साथ पूरा किया
इस लुक में उन्होंने जमकर रैंपवॉक किया. हर किसी की निगाहें सुष्मिता पर थम गई
रैंप पर सुष्मिता सेन ने ताली का सिगनेंचर पोज किया.
अंत में सुष्मिता ने हाथ जोड़कर दर्शकों से विदाई ली